Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज यूपी कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. सुबह 11 बजे लोकभवन में हुई इस बैठक में 15 अहम प्रस्तावों पर मुहर लग गई है. इसमें विधानमंडल के मानसून सत्र की तिथि का प्रस्ताव भी पास हो गया है.
योगी कैबिनेट की अहम बैठक करीब एक घंटा तक चली. इस बैठक में 15 प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई. बैठक में बताया गया कि उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र 19 सितंबर से शुरू होगा, और प्रस्ताव पर मुहर भी लग गई. इसके साथ ही नगर विकास विभाग के 12 प्रस्ताव पास हुए. प्रदेश में चार नए नगर पंचायत को मंजूरी मिली.
इसके अलावा अयोध्या की मां कामाख्या नगर पंचायत सहित चार नई नगर पंचायतों के गठन को मंजूरी मिल गई है. साथ ही अलीगढ़ नगर निगम समेत आठ नगर निकायों के सीमा विस्तार के प्रस्ताव भी पास हुए. इसमें फर्रुखाबाद के कांपिल तक सीमा विस्तार, संकिसा को नगर पंचायत बनाया जायेगा, अयोध्या मां कामख्या नगर पंचायत बनेगी. साथ ही देवरिया और अलीगढ़ नगर निकाय का भी सीमा विस्तार होगा.
इसके अलावा किसानों को अनुदान दिए जाने का प्रस्ताव भी पास हुआ है. इस योजना में 41.42 लाख किसान लाभान्वित होंगे. किसान हित में कीट रोग नियंत्रण योजना को मंजूरी मिल गई है. 2022-23 से 2026-27 तक 192.57 करोड़ रुपये व्यय किये जाएंगे. राज्य के किसानों के लिए खरपतवार रोग नियंत्रण योजना के लिए 192 करोड़ राशि के जरिए 24 करोड़ किसानों को लाभ दिया जायेगा.