UP: योगी कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर, विदेश से लौटे मंत्री देंगे प्रेजेंटेशन
कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों का हरी झंडी दिए जाने की उम्मीद है. प्रदेश सरकार यूपी के आर्थिक विकास को लेकर ज्यादा से ज्यादा निवेश जुटाने की कोशिश में है. इसलिए निवेशकों को सहूलियत देने को लेकर भी कुछ महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग से जुड़े प्रस्ताव को भी रखा जा सकता है.
Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है. ये बैठक लोक भवन में शाम चार बजे बुलाई गई है. इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है.
बैठक में रखे जा सकते हैं ये प्रस्ताव
कैबिनेट बैठक में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (GIS 2023) को लेकर अहम प्रस्तावों का हरी झंडी दिए जाने की उम्मीद है. प्रदेश सरकार से यूपी के आर्थिक विकास को लेकर ज्यादा से ज्यादा निवेश जुटाने की कोशिश में है. इसलिए निवेशकों को सहूलियत देने को लेकर भी कुछ महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं. इसके साथ ही कोरोना के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े प्रस्ताव को भी रखा जा सकता है. वहीं कृषि, शिक्षा और नगर विकास से संबंधित भी कई महत्वपूर्ण फैसले कैबिनेट में रखे जा सकते हैं, जिनको हरी झंडी दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
कोरोना को लेकर अहम बैठक
कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग होनी जा रही है. टीम-9 के साथ होने वाली इस बैठक में उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे. लोकभावन में होने वाली इस बैठक में कोरोना को लेकर कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
वरिष्ठ अधिकारी भी रहेंगे मौजूद
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बैठक में टीम-9 के अधिकारियों समेत बड़े चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री टीम-9 और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों संग कोविड-19 के नए वैरिएंट्स निपटने को लेकर चर्चा करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री कोरोना से निपटने को लेकर कुछ नए कदम भी उठा सकते हैं.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर विभिन्न समूह देंगे अपना प्रस्तुतिकरण
इसके साथ ही एक अन्य अहम बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट(GIS)से सम्बंधित विदेश भ्रमण पर गए विभिन्न समूह अपना प्रस्तुतिकरण देंगे. यह बैठक शाम 4.30 बजे से मुख्यमंत्री के 5, कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास में होगी.
Also Read: UP GIS 2023: सीएम योगी आदित्यनाथ से भारतीय उद्यमियों के समूह ने की भेंट, 2950 करोड़ के दिए निवेश प्रस्ताव
मंत्रियों के साथ करेंगे संवाद
बैठक में सीएम योगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर विदेश दौरे पर गए मंत्रियों के साथ संवाद करेंगे. इस दौरान मंत्रियों ने अपने रोड शो के दौरान निवेशकों के साथ क्या चर्चा की और क्या फीड बैक मिला, कितने करार हुए, इसे लेकर वे अपना प्रेजेंटेशन भी देंगे. मुख्यमंत्री बैठक में इस पर चर्चा के साथ आगे की रणनीति को लेकर दिशा निर्देश देंगे, जिससे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन सरकार की कसौटी पर पूरी रह खरा उतर सके.