Yogi Govt 2.0: यूपी सरकार के मुखिया के तौर पर शुक्रवार लगातार दूसरी बार योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शपथ ग्रहण किया. योगी आदित्यनाथ यूपी के 33वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. योगी सरकार के नए मंत्रिमंडल में 52 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई, जिसमें इसमें से 18 कैबिनेट, 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्यमंत्री शामिल हैं. वहीं इस मंत्रिमंडल में एक नाम जिसने सबको चौंकाया वह है दानिश आजाद अंसारी का.
उत्तर प्रदेश की नवगठित भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार में एकमात्र मुस्लिम मंत्री के तौर पर शामिल किए गए दानिश अंसारी का कहना है कि उन्हें मंत्री बनाया जाना अप्रत्याशित नहीं था, बल्कि यह एक समर्पित कार्यकर्ता के प्रति पार्टी शीर्ष नेतृत्व के भरोसे का प्रतीक है. दानिश ने प्रदेश के राज्य मंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद कहा, मेरे जैसे एक आम कार्यकर्ता को पार्टी नेतृत्व ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है. इसके लिए मैं उसका धन्यवाद देता हूं. मैं विश्वास दिलाता हूं कि पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करुंगा. योगी सरकार की पिछली सरकार में भी सिर्फ़ एक ही मुस्लिम मंत्री थे जिनका नाम मोहसिन रज़ा था.
दानिश आजाद अंसारी योगी आदित्यनाथ की सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री बनाए गए हैं. दानिश आजाद अंसारी युवा और एक बुलंद आवाज है. छह साल तक भाजपा से जुड़े छात्र संगठन यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से सदस्य रहे हैं. 2022 के चुनाव से ठीक पहले इन्हें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का महामंत्री बनाया गया. दानिश आजाद ने तो भाजपा के कद्दावर मंत्री रहे मोहसिन रजा का पत्ता काट दिया. जिले के अपायल गांव के निवासी युवा नेता भाजपा 32 साल के दानिश आजाद समीउल्लाह अंसारी के इकलौते पुत्र हैं. बलिया से बारहवीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद दानिश अंसारी ने साल 2006 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीकॉम किया है.