UP News: अल्पसंख्यक युवाओं को लेकर योगी सरकार का बड़ा कदम, ऐसे मिलेंगी पांच हजार नौकरियां

ये रोजगार मेले अल्पसंख्यक युवाओं का जीवन स्तर सुधारने में मददगार साबित होंगे. इसकी शुरुआत आज राजधानी के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र खदरा स्थित शिया डिग्री पीजी कालेज में होगी. अल्पसंख्यक रोजगार मेले में 50 से अधिक कम्पनियां लगभग 5,000 नौकरियां लेकर आ रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2022 11:52 AM

Lucknow News: योगी सरकार ने प्रदेश के अल्पसंख्यक युवाओं के बेहतर भविष्य और रोजगार को लेकर अहम पहल की है. इसमें प्रदेश के 18 मण्डलों के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में विशेष रोजगार मेले लगाए जाएंगे, जिसमें अल्पसंख्यक नौजवानों पर फोकस होगा.

ये रोजगार मेले अल्पसंख्यक युवाओं का जीवन स्तर सुधारने में मददगार साबित होंगे. इसकी शुरुआत आज राजधानी के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र खदरा स्थित शिया डिग्री पीजी कालेज में होगी. अल्पसंख्यक रोजगार मेले में 50 से अधिक कम्पनियां लगभग 5,000 नौकरियां लेकर आ रही हैं.

कम्पनियों के अधिकारी साक्षात्कार के बाद नियुक्ति पत्र भी उसी दिन देंगे. इस तरह अल्पसंख्यक युवाओं को इंटरव्यू के दिन ही नौकरी मिलने की अवसर प्राप्त होगा. प्रदेश सरकार का अल्पसंख्यक कल्याण और सेवायोजन विभाग मिलकर अल्पसंख्यक नौजवानों के लिए इन विशेष रोजगार मेलों का आयोजन कर रहा है.

उन्होंने कहा कि योगी सरकार युवाओं की तरक्की के लिए हमेशा पूरी ईमानदारी से काम करती आ रही है. योगी सरकार का हाथ, युवाओं के साथ इसी सोच के तहत काम किया जा रहा है. सरकार के काम का सीधा सकारात्मक असर आज समाज में दिख रहा है, जिस तरह से योगी सरकार ने नौजवानों को अच्छी शिक्षा और अच्छा रोजगार देने का वादा किया था, उस पर पूरी तरह से वह खरी उतरी है.

Next Article

Exit mobile version