28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: यूपी में योगी 2.0 सरकार ने किया अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल, मंडलायुक्त समेत 102 अफसरों के तबादले

यूपी सरकार ने शनिवार को आईएएस और आईपीएस आधिकारियों के साथ 59 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर एक बड़ा फेर बदल किया है. रज्य सरकार ने शनिवार को 11 आईएएस, 59 पीसीएस और 32 आईपीएस समेत 102 अफसरों के तबादले कर दिए.

Lucknow News: प्रदेश की योगी 2.0 सरकार ने सत्ता में आते ही सबसे अधिक जोर प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों पर दिया है. प्रदेश सरकार ने शनिवार को आईएएस और आईपीएस आधिकारियों के साथ 59 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर एक बड़ा फेर बदल किया है. राज्य सरकार ने शनिवार को 11 आईएएस, 59 पीसीएस और 32 आईपीएस समेत 102 अफसरों के तबादले कर दिए.

प्रदेश सरकार ने मुख्य अभियंता विवाद मामले को बढ़ता देख लखनऊ के मंडलायुक्त रंजन कुमार और एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी को हटा दिया है. लखनऊ मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म रोशन जैकब को सौंप दिया है. लखनऊ के मंडलायुक्त रंजन कुमार को सचिव नगर विकास विभाग और एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी को विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक विभाग, प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक कार्पोरेशन बनाया गया है. इसके अलावा विशेष सचिव नगर विकास इंद्रमणि एलडीए उपाध्यक्ष बनाए गए हैं.उपनिदेशक पशु पालन निदेशालय लखनऊ

59 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले

  1. राजेंद्र सिंह सेंगर जेएमडी शुगर फेड. अपर आयुक्त वाराणसी मंडल

  2. मुकेश चंद्रा एडीएम (वि/रा) प्रतापगढ़ जेएमडी सहकारी चीनी मिल्स संघ

  3. त्रिभुवन विश्वकर्मा सचिव विप्रा झांसी एडीएम (वि/रा) प्रतापगढ़

  4. दिनेश परीक्षा नियंत्रक ट्रिपल एससी सचिव विकास प्राधिकरण झांसी

  5. विधान जायसवाल एडीएम (वि/रा) अलीगढ़ परीक्षा नियंत्रक यूपीएसएसएससी

  6. अमित कुमार भट्ट नगर मजिस्ट्रेट मेरठ एडीएम (वि/रा) अलीगढ़

  7. अमरेश कुमार एसडीएम लखीमपुर खीरी नगर मजिस्ट्रेट मेरठ

  8. अभिनव रंजन श्रीवास्तव नगर मजिस्ट्रेट गारेखपुर ओएसडी विकास प्राधिकरण प्रयागराज

  9. अंजनी सिंह द्वितीय एसडीएम आगरा नगर मजिस्ट्रेट गोरखपुर

  10. अंबरीश श्रीवास्तव प्रतीक्षारत संयुक्त आवास आयुक्त आविपा

  11. आदित्य प्रजापति एसडीएम मथुरा सचिव विकास प्राधिकरण मुजफ्फरनगर

  12. सुनील शुक्ला प्रतीक्षारत अपर आयुक्त अयोध्या मंडल

  13. शादाब असलम अपर नगर आयुक्त झांसी प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी संघ

  14. मो. कमर एसडीएम लखनऊ अपर नगर आयुक्त झांसी

  15. राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी सचिव विप्रा आगरा अपर आयुक्त अयोध्या मंडल

  16. चित्रलेखा सिंह प्रतीक्षारत अपर महानिरीक्षक कारागार प्रशासन

  17. प्रेम प्रकाश उपाध्याय एडीएम (वि/रा) रायबरेली अपर आयुक्त कानपुर मंडल

  18. पूजा नगर मजिस्ट्रेट सीतापुर एडीएम (वि/रा) रायबरेली

  19. अमृता सिंह एसडीएम प्रयागराज नगर मजिस्ट्रेट सीतापुर

  20. सुनिल कुमार द्वितीय उप सचिव उप्र लोक सेवा आयोग प्रयागराज

  21. विवेक कुमार श्रीवास्तव उप सचिव उप्र लोक सेवा आयोग प्रयागराज

  22. अनिल अग्निहोत्री नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर मुख्य राजस्व अधिकारी बलिया

  23. आयुष चौधरी एसडीएम कानपुर नगर नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर

  24. अजय तिवारी एडीएम (वि/रा) मुजफ्फरनगर परीक्षा नियंत्रक लोक सेवा आयोग

  25. अरविंद कुमार मिश्रा परीक्षा नियंत्रक लोसेआ एडीएम (वि/रा) मुजफ्फरनगर

  26. सत्य प्रकाश उप सचिव लोसेआ अपर आयुक्त प्रयागराज मंडल

  27. पुष्कर श्रीवास्तव उप सचिव लोसेआ अपर आयुक्त मिर्जापुर मंडल

  28. दयानंद प्रसाद एडीएम (वि/रा) कानपुर नगर सचिव उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग

  29. राजेश कुमार पंचम नगर मजिस्ट्रेट झांसी एडीएम (वि/रा) कानपुर नगर

  30. बृजेश त्रिपाठी एसडीएम लखनऊ नगर मजिस्ट्रेट झांसी

  31. कामता प्रसाद सिंह सीडीओ बिजनौर विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग

  32. ओम प्रकाश तिवारी एसडीएम मथुरा एडीएम (न्यायिक) मथुरा

  33. संदीप कुमार एसडीएम शामली उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ

  34. अरुण सिंह द्वितीय एसडीएम प्रतापगढ़ मुख्य राजस्व अधिकारी वाराणसी

  35. अभय कुमार पांडेय प्रथम- उपजिलाधिकारी अंबेडकर- मुख्य राजस्व अधिकारी मऊ

  36. जवाहर लाल श्रीवास्तव नगर मजिस्ट्रेट मथुरा एडीएम (ना/आ) वाराणसी

  37. विक्रम सिंह एसडीएम गाजीपुर एडीएम (न्यायिक) लखीमपुर खीरी

  38. दिनेश कुमार सिंह- उपनिदेशक पशु पालन निदेशालय लखनऊ

  39. अनिल चतुर्वेदी एसडीएम आजमगढ़ प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल

  40. पूजा अग्निहोत्री- उप निदेशक बाल विकास पुष्टाहार निदेशालय लखनऊ

  41. शिवानी सिंह एसडीएम अमेठी उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ

  42. मोती लाल यादव एसडीएम महोबा एडीएम (न्यायिक) जालौन

  43. उपमा पांडेय एसडीएम कुशीनगर एडीएम (न्यायिक) कुशीनगर

  44. सौरभ दुबे एसडीएम हरदोई नगर मजिस्ट्रेट मथुरा

  45. शिव नारायण सिंह एसडीएम उन्नाव एडीएम (न्यायिक) भदोही

  46. दीप्ति देव यादव एसडीएम आगरा प्रधान प्रबंधक चीनी मिल लखनऊ

  47. सूरज कुमार यादव एसडीएम बस्ती एडीएम (न्यायिक) पीलीभीत

  48. राकेश कुमार गुप्ता एसडीएम पीलीभीत एडीएम (न्यायिक) श्रावस्ती

  49. आशीष कुमार एसडीएम बरेली एडीएम (न्यायिक) बरेली

  50. राज नारायण एसडीएम मैनपुरी एडीएम (न्यायिक) रामपुर

  51. जैनेंद्र सिंह एसडीएम सोनभद्र उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ

  52. राहुल कुमार यादव एसडीएम बलिया प्रधान प्रबंधक चीनी मिल संघ लखनऊ

  53. इंद्रसेन- अपर जिलाधिकारी- बारांबकी

  54. प्रियंका एसडीएम फतेहपुर एडीएम (न्यायिक) अंबेडकरनगर

  55. कीर्ति प्रकाश भारती एसडीएम गोंडा उप निदेशक सूडा लखनऊ

  56. ज्योति गौतम एसडीएम बलरामपुर एडीएम (न्यायिक) बलरामपुर

  57. अरविंद कुमार एसडीएम सुल्तानपुर प्रधान प्रबंधक चीनी मिल संघ लखनऊ

  58. जय प्रकाश द्वितीय एसडीएम मैनपुरी प्रधान प्रबंधक चीनी मिल संघ लखनऊ

  59. अजय नारायण सिंह एसडीएम फतेहपुर उप आवास आयुक्त आविपा लखनऊ

11 आईएएस अफसरों के तबादले

यूपी में 11 आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं. उनमें राजेन्दर पेसिया (उपाध्यक्ष , आगरा विकास प्राधिकरण), अजय कुमार द्विवेदी(नगर आयुक्त, नगर निगम लखनऊ), इंद्रजीत सिंह(मुख्य विकास अधिकारी, गोरखपुर), संजय कुमार मीणा (ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, हमीरपुर), अक्षय त्रिपाठी (उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण) , इन्द्र मणि त्रिपाठी( विशेष सचिव, नगर विकास प्रधिकारण), रोशन जैकब (सचिव, भूतत्व एंव खनिकर्म विभाग)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें