23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगी की दूसरी पारी में इन चेहरों पर दांव लगा सकती है BJP, डिप्टी सीएम की रेस में ये नाम सबसे आगे

UP Assembly Election Results 2022: योगी आदित्यनाथ जल्द ही अपनी दूसरी पारी शुरू करने वाले हैं. योगी के डिप्टी का पद किसे मिलेगा और उप मुख्यमंत्री और मंत्रियों को लेकर किन नामों की चर्चा हो रही है.

UP Assembly Election Results 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आए विधानसभा के नतीजों ने साफ कर दिया है कि एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी (BJP) की ही सरकार बनेगी. समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) ने इस चुनाव में बहुत मेहनत की थी, लेकिन वो सरकार बनाने में कामयाब नहीं रही. इतना ही नहीं बीजेपी, कांग्रेस का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 37 साल बाद यूपी में रिपीट सरकार बनाने वाली पार्टी बन गई है. अब योगी आदित्यनाथ जल्द ही अपनी दूसरी पारी शुरू करने वाले हैं. योगी के डिप्टी का पद किसे मिलेगा और उप मुख्यमंत्री और मंत्रियों को लेकर किन नामों की चर्चा हो रही है.

1. केशव प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) सिराथू से चुनाव हार गए. केशव प्रसाद मौर्य वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से एमएलसी है. साल 2012 में केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा सीट से विधायक बनकर पहली बार विधानसभा में पहुंचे थे. साल 2014 में फूलपुर से भाजपा के सांसद बने. इसके बाद 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने उनकी अगुवाई में चुनाव जीता तो उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया. इस बार भी डीप्टी सीएम की रेस में उनका नाम सबसे आगे है.

Also Read: UP Election Results: तो बदल जाता यूपी चुनाव का नतीजा! सपा ने महज पांच हजार से कम अंतर से गंवाई 27 सीटें
2. ब्रजेश पाठक

खबरों की माने तो उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम के पद से दिनेश शर्मा की छुट्टी भी तय मानी जा रही है और उनकी जगह दूसरे ब्राह्मण चेहरे ब्रजेश पाठक की बतौर डिप्टी सीएम एंट्री हो सकती है. बता दें कि ब्रजेश पाठक योगी सरकार में कानून मंत्री रह चुके हैं और वह बीजेपी का बड़ा ब्राह्मण चेहरा हैं. ब्रजेश पाठक लोकसभा और राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं.

3. बेबी रानी मौर्या

योगी सरकार में दो उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे या नहीं इसका निर्णय भी दिल्ली में ही होगा. ऐसी चर्चा है कि आगरा ग्रामीण विधानसभा से धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली बेबी रानी मौर्या को डिप्टी सीएम की अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है.वह आगरा में पहले मेयर भी रह चुकी है. इसके अलावा वर्तमान में वह भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, क्योंकि बेबी रानी मौर्या पड़ोसी राज्य उत्तराखंड की राज्यपाल रह चुकी है और उनका कद काफी बड़ा है. ऐसे में उनके मंत्री बनने की संभावना प्रबल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें