16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow News: यूपी में IPS के बाद IAS अधिकारियों के तबादले, छह जिलों के DM बदले, देखें लिस्ट

यूपी में आईपीेएस के बाद आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. इस दौरान छह जिलों के डीएम बदले गए हैं, जबकि मेरठ, देवरिया और रायबरेली के डीएम (DM) को हटाकर प्रतीक्षारत (वेटिंग) कर दिया है. जबकि...

Lucknow News: योगी 2.0 सरकार की सत्ता में वापसी के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर का सिलसिला भी शुरू हो गया है पहले आईपीेएस और अब 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. इस दौरान छह जिलों के डीएम बदले गए हैं, जबकि मेरठ, देवरिया और रायबरेली के डीएम (DM) को हटाकर प्रतीक्षारत (वेटिंग) कर दिया है. वहीं कानपुर देहात, मेरठ, संभल, सिद्धार्थनगर, देवरिया और रायबरेली में नए जिलाधिकार भेजे गए हैं.

डीएम दीपक मीना बने मेरठ के जिलाधिकारी

सिद्धार्थ नगर के डीएम दीपक मीना (IAS 2011) को मेरठ का जिलाधिकार बनाया गया है. संभल के जिलाधिकारी संजीव रंजन को सिद्धार्थनगर का जिलाधिकारी बनाया गया है. नेहा जैन (IAS 2014) को कानपुर देहात की नई जिलाधिकारी बनाया गया है. विशेष सचिव आवास माला श्रीवास्तव को जिलाधिकारी रायबरेली बनाया गया है. जितेंद्र प्रताप सिंह (IAS 2013) देवरिया के नए DM बने हैं. रायबरेली डीएम वैभव श्रीवास्तव हटाए गए हैं.

आलोक कुमार सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग बने

इसके अलावा समीर वर्मा सचिव समाज कल्याण विभाग बनाए गए हैं. आलोक कुमार सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग बनाए गए हैं. मनीष बंसल जिलाधिकारी संभल बने हैं अनुराग यादव सचिव कृषि विभाग बनाए गए हैं. बलकार सिंह एमडी यूपी जल निगम बनाए गए हैं. के बालाजी, आशुतोष निरंजन और जिलाधिकारी रायबरेली वैभव श्रीवास्तव वेटिंग में डाले गए हैं.

आईपीएस अधिकारियों के भी हुए तबादले

इससे पहले सरकार ने गुरुवार देर रात बड़ा फेरदबल करते हुए IPS के करीब एक दर्जन अफसरों के तबादले कर दिए. आईपीएस विकास वैद्य को हाथरस तो अतुल शर्मा को चित्रकूट का पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त किया गया है. वहीं, बलरामपुर के एसपी हेमंत कुटियाल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बनाकर मुरादाबाद भेजा गया है. इसके अलावा हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को अमरोहा का पुलिस का पुलिस कप्तान बनाया गया है.

इसके अलावा कई अन्य आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. रात में जारी हुए सरकारी आदेश में हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को अमरोहा का पुलिस कप्तान बनाया गया है. वह श्रीमती पूनम का स्थान लेंगे, जिन्हें जिन्हें एसपी पद से हटाकर वेटिंग लिस्ट में रखा गया है. इसके अलावा आईपीएस बबलू कुमार को मुरादाबाद और सचिंद्र पटेल को कुशीनगर एसपी पद से हटाते हुए प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. अब कुशीनगर में धवल जायसवाल को नया एसपी नियुक्त किया गया है. बता दें प्रदेश की योगी सरकार ने तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर नियुक्तियों को लागू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें