12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP BEd JEE 2022: योगी सरकार का बड़ा तोहफा, बीएड प्रवेश परीक्षा की फीस में हुई कटौती

UP BEd JEE 2022 : सीएम योगी ने प्रदेश में युवाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. योगी आदित्यनाथ सरकार युवाओं को बड़ा उपहार देने जा रही है. इस वर्ष की बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा व काउंसिलिंग शुल्क में बड़ी कटौती हो रही है.

UP BEd JEE 2022 : उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री की कुर्सी दूसरी बार संभालने के बाद योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं. वहीं अब सरकार के गठन के कुछ दिन बाद ही सीएम योगी ने प्रदेश में युवाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. योगी आदित्यनाथ सरकार युवाओं को बड़ा उपहार देने जा रही है. इस वर्ष की बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा व काउंसिलिंग शुल्क में बड़ी कटौती हो रही है. बीएड संयुक्त परीक्षा 2022 का विज्ञापन 15 अप्रैल को जारी होगा.

बीएड संयुक्त परीक्षा 2022 में आवेदन करने के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग व राज्य के बाहर के छात्रों को 1000 रुपये व विलंब शुल्क के साथ 1600 रुपये शुल्क देना होगा, जो पहले 1500 रुपये व विलंब शुल्क के साथ 2500 रुपये लिया जा रहा था. प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को काउंसिलिंग कराने के लिए 650 रुपये शुल्क देना होगा, जो पहले 1000 रुपये देना पड़ता था. बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए आनलाइन आवेदन भरने के लिए अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये व विलंब शुल्क के साथ 800 रुपये निर्धारित हो रही है, जो कि पहले 750 रुपये व विलंब शुल्क के साथ 1250 रुपये देनी पड़ती थी.

Also Read: UP Board Exam: यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में सख्त हुई योगी सरकार, अब तक कुल 22 लोग हुए गिरफ्तार

यूपी बीएड जेईई लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 2 साल के बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड) कोर्सेज में एडमिशन देने के लिए आयोजित एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है. उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी संस्थानों में बी.एड सीटें यूपी बी.एड जेईई 2022 के माध्यम से भरी जानी हैं.

Up B.Ed Entrance Exam 2022 में प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।

  • योग्य उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

  • प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए यूपी बीएड के स्नातकों के पास गणित विज्ञान में कम से कम 55% अंक होने चाहिए।

  • इस प्रवेश परीक्षा के लिए स्नातकोत्तर छात्रों को कम से कम 50% अंक प्राप्त करने चाहिए।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें