Shikshak Parv In UP: योगी सरकार 5 से 9 सितंबर तक मनाएगी टीचर्स डे, यूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटीज को दिए आदेश

शिक्षक पर्व में संकाय सदस्यों को वेबिनार कार्यशालाओं, पैनल चर्चा, पुस्तक वाचन सत्र, शैक्षिक फिल्मों की स्क्रीनिंग और उनके योगदान पर प्रदर्शनी का सम्मान किया जाएगा. भारतीय शिक्षा प्रणाली में शिक्षकों को संगठित किया जाएगा. अतिरिक्त मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने सभी कुलपतियों को पत्र लिखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2022 3:11 PM

Teachers Day 2022: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने को कहा है. इसके तहत अब यूपी के सभी विश्वविद्यालों में ‘शिक्षक पर्व/Shikshak Parv’ मनाने की शुरुआत की जाएगी. सरकार की ओर से भी आदेश जारी कर दिया गया है. सरकारी निर्देशानुसार, सभी विश्वविद्यालयों में 5 से 9 सितंबर तक ‘शिक्षक पर्व’ मनाया जाए.

प्रख्यात विद्वानों के व्याख्यान भी होंगे

जानकारी के मुताबिक, शिक्षक पर्व के दौरान संकाय सदस्यों को वेबिनार कार्यशालाओं, पैनल चर्चा, पुस्तक वाचन सत्र, शैक्षिक फिल्मों की स्क्रीनिंग और उनके योगदान पर प्रदर्शनी का सम्मान किया जाएगा. भारतीय शिक्षा प्रणाली में शिक्षकों को संगठित किया जाएगा. अतिरिक्त मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने राज्य विश्वविद्यालयों के सभी कुलपतियों को लिखे अपने पत्र में कहा है कि विभिन्न विषयों पर प्रख्यात विद्वानों के व्याख्यान भी होंगे.

अधिकतम संख्या में छात्र करें भागीदारी

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को आगे ले जाने में शिक्षकों के योगदान को मान्यता देने के लिए ‘शिक्षक पर्व’ मनाने का फैसला किया है. विश्वविद्यालयों से शिक्षक दिवस को उचित तरीके से मनाने का आग्रह किया है. यूजीसी ने उच्च शिक्षा संस्थानों से उनके द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों में ‘छात्रों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने’ का अनुरोध किया है. संस्थानों को आयोजनों को रिकॉर्ड करने और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने के लिए भी कहा गया है. यूजीसी ने संस्थानों से वैधानिक निकाय द्वारा स्थापित निगरानी पोर्टल को अपडेट करने का भी अनुरोध किया है.

बेहतरीन शिक्षकों को पुरस्कृत करने की तैयारी

यूजीसी ने इस साल जुलाई में घोषणा की थी कि सरकार स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए उनके ‘अद्वितीय योगदान’ का जश्न मनाने के लिए कुछ बेहतरीन शिक्षकों को मानद पुरस्कार से सम्मानित करेगी. शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार (एनएटी) शीर्षक से पुरस्कार 5 सितंबर को दिए जाएंगे. 5 सितंबर को देशभर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. 2020 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू होने के बाद भारत सरकार इस दिन को शिक्षक पर्व के रूप में मनाती है.

Next Article

Exit mobile version