25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अटल जयंती: योगी सरकार 98 हजार लोगों को एक दिन में देगी नल कनेक्शन, ‘संकल्प अटल हर घर जल’ अभियान आज से..

25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री और लखनऊ से सांसद रहे अटल बिहारी वाजपेई की 98वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए एक दिन में सर्वाधिक नल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है. जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि सरकार की मंशा गांव में निवास करने वाले जन-जन तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की है.

Lucknow: योगी सरकार भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी की 98वीं जयंती को सबसे खास अंदाज में मनाने जा रही है. पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई की जयंती की पूर्व संध्या पर आज से ‘संकल्प अटल हर घर जल’ अभियान का आगाज किया जा रहा है.

ग्रामीणों को नल कनेक्शन का तोहफा

इस दौरान ब्लाक, गांव, स्कूलों, आंगनवाड़ी और पंचायतों में सप्ताह भर जल जागरूकता कार्यक्रम होंगे. इतना ही नहीं 25 दिसम्बर को हजारों ग्रामीणों को नल कनेक्शन का तोहफा भी दिया जाएगा. एक दिन में 98 हजार से अधिक नल कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया गया है. इस बारे में राज्य सरकार की ओर से दिशा-निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री की 98वीं जयंती को यादगार बनाने की कवायद

25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री और लखनऊ से सांसद रहे अटल बिहारी वाजपेई की 98वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए एक दिन में सर्वाधिक नल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है. इस संबंध में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि भारतीय लोकतंत्र की उत्कृृष्ट परंपराओं के प्रबल संवाहक, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई ने ग्रामीण विकास का जो सपना देखा था उसको राज्य की योगी सरकार पूरा कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा गांव में निवास करने वाले जन-जन तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के साथ ही उनको हर घर जल योजना के प्रति जागरूक करने की है.

जन जागरूकता के कई कार्यक्रम होंगे आयोजित

प्रदेश में 24 से 31 दिसम्बर तक चलने वाले ‘संकल्प अटल हर घर जल’ जन जागरूकता सप्ताह में ग्रामीण परिवारों को अधिक से अधिक नल कनेक्शन देने के साथ जन जागरूकता के विविध आयोजन होंगे. स्कूलों के बच्चे जहां रैलियां निकालकर गांवों वालों को पानी की महत्ता बताएंगे.

Also Read: UP News: सीएम योगी बोले- धार्मिक स्थलों में फिर लाउडस्पीकर लगाना स्वीकार्य नहीं, बनाई जाए आदर्श स्थिति

इसके साथ ही स्कूलों में कला-निबंध और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. स्वयंसेवी संस्थाएं ब्लाक, गांव, स्कूलों, आंगनवाड़ी और पंचायतों में महिला-पुरुषों की बैठक कराएंगे और उनको पानी बचाने की जानकारी देंगे साथ में योजना से होने वाले लाभ भी बताएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें