Tokyo Olympics में शानदार परफॉर्मेंस वाले खिलाड़ियों का सम्मान करेगी UP सरकार, इकाना स्टेडियम में कार्यक्रम

यूपी सरकार टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को आज सम्मानित करने जा रही है. यह सम्मान समारोह दोपहर तीन बजे अटल बिहारी इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2021 8:14 AM

UP Government Honor Olympic Players: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi government) टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में शानदार परफॉर्मेंस करने वाले खिलाडियों का आज सम्मान करेगी. इसको लेकर लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा. इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और राज्यपाल (आनंदीबेन पटेल Anandiben Patel) मौजूद रहेंगे.

नीरज चोपड़ा पहुंचे लखनऊ

इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बुधवार देर रात चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर जैवलिन थ्रोवर ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा लखनऊ पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया.

इकाना स्टेडियम में होगा कार्यक्रम

योगी सरकार टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का सम्मान करने जा रही है. इकाना स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) में दोपहर 3 बजे सम्मान समारोह कार्यक्रम शुरू होगा. ओलंपिक पदकवीरों के साथ प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन सम्मान मिलेगा. साथ ही खेलों के कोचों को भी सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में हर जिले के जिलास्तरीय 125 खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा.

नीरज चोपड़ा को मिलेगा स्वर्ण पदक

देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को यूपी सरकार 2 करोड़ की राशि देगी. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नीरज चोपड़ा लखनऊ पहुंच चुके है.

इन खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित

लखनऊ में सम्मानित होने वाले पदक विजेता खिलाड़ियों में नीरज चोपड़ा- स्वर्ण पदक- 2 करोड़, मीराबाई चानू- रजत पदक- 1.5 करोड़, रवि दहिया-रजत पदक-1.5 करोड़, पीवी सिंधु- कांस्य पदक- 1 करोड़, लवलीना बोरगोहेन-कांस्य पदक-1 करोड़, बजरंग पुनिया-कांस्य पदक-1 करोड़.

हॉकी टीम इंडिया (पुरुष)- कांस्य पदक- कुल 19 सदस्यीय दल- 1 करोड़ प्रति खिलाड़ी, वहीं हॉकी टीम मुख्य प्रशिक्षक- 25 लाख अन्य अतिरिक्त प्रशिक्षक- कुल 7 सदस्य- 10 लाख/सदस्य सम्मानित होने वाले अन्य प्रतिभागी.

महिला हॉकी टीम-कुल 19 सदस्य-50 लाख/खिलाड़ी मुख्य प्रशिक्षक- 25 लाख अन्य प्रशिक्षक -कुल 6 सदस्य- 10 लाख/सदस्य वंदना कटारिया- हैट्रिक लगाने दृष्टिगत-50 लाख

अदिति अशोक- गोल्फर-50 लाख, दीपक पुनिया- कुश्ती- 50 लाख. वहीं उत्तर प्रदेश के प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि ललित कु उपाध्याय- 25 लाख, वंदना कटारिया- 25 लाख, अतिरिक्त प्रियंका गोस्वामी-25 लाख, अन्नू रानी-25 लाख, सीमा पुनिया-25 लाख, सौरभ चौधरी- 25 लाख, मेराज अहमद खान- 25 लाख, अरविंद सिंह- 25 लाख, सतीश सिंह- 25 लाख, शिवपाल सिंह- 25 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा.

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version