CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी योगी सरकार, मिलेगी इतनी राशि

कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को योगी सरकार सम्मानित करेगी. कॉमनवेल्थ गेम्स में उत्तर प्रदेश के आठ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. योगी सरकार इन युवाओं को नकद राशि और अन्य सुविधाओं से सम्मानित करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2022 7:41 AM

Lucknow News: इंग्लैंड के बर्मिंघम हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को योगी सरकार सम्मानित करेगी. कॉमनवेल्थ गेम्स में प्रदेश के आठ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. योगी सरकार इन युवाओं को नकद राशि और अन्य सुविधाओं से सम्मानित करेगी. नई खेल नीति के तहत सरकार ने ऐलान किया था कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल्स जीतने वाले खिलाड़ियों को उचित सम्मान और पद से सम्मानित किया जाएगा.

कॉमनवेल्थ गेम्स में जिन खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल मिला है, उन्हें एक करोड़ रुपए की राशि से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा रजत पदक विजेताओं को 75 लाख रुपए और कांस्य पदक विजेताओं को 50 लाख रुपए का नकद इनाम से सम्मानि किया जाएगा. इसके अलावा सभी विजेताओं को राजपत्रित अधिकारी का पद भी दिया जाएगा.

इन खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित

राज्य सरकार जिन खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी, उनमें मेरठ की प्रियंका गोस्वामी, दिप्ति शर्मा, सीमा पूनिया, बिजनौर की रहने वाली मेघना सिंह, वाराणसी के ललित उपाध्याय, विजय कुमार यादव, पूनम यादव और पूर्णिमा यादव, मुजफ्फरपुर की दिव्या काकरान, मेरठ की अन्नू रानी, वंदना कटारिया, जौनपुर के रोहित यादव और संभल की रहने वाली सरिता यादव शामिल हैं.

किस खिलाड़ी ने किस खेल में मेडल जीता

वाराणसी के ललित उपाध्याय ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम में सिल्वर मेडल जीता. इसके अलावा मेरठ की रहने वाली प्रियंका गोस्वामी ने 10 हजार मीटर पैदल चाल में सिल्वर मेडल जीता. वहीं वूमेन क्रिकेट टीम की खिलाड़ी मेरठ की रहने वाली दिप्ति शर्मा और बिजनौर की रहने वाली मेघना सिंह ने सिल्वर मेडल जीता है. इंडिया ने वूमेन क्रिकेट में सिल्वर मेडल जीता था. इसके अलावा जूडो में वाराणसी के विजय कुमार यादव और मुजफ्फरपुर की दिव्या काकरान ने फ्री स्टाइल कुश्ती में बॉन्ज मेडल जीता. मेरठ की अन्नू रानी ने जेवलीन थ्रो और महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया ने भी बॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

राज्य सरकार उन खिलाड़ियों को भी सम्मानित करेगी, जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लिया. इन खिलाड़ियों में मेरठ की सीमा पूनिया (डिस्कस थ्रो), वाराणसी की पूनम यादव और पूर्णिमा यादव (वेटलिफ्टिंग), जौनपुर के रोहित यादव (जेवलिन थ्रो) और संभल की रहने वाली सरिता यादव (हैमर थ्रो) शामिल हैं. इन सभी खिलाड़ियों को 5-5 लाख रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version