10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: योगी सरकार खजाने को भरने में जुटी, अक्टूबर में पिछले साल से 2241.72 करोड़ की वृद्धि

इस बार पिछले वर्ष के अक्टूबर माह की तुलना में सरकार के खजाने में 2241.72 करोड़ की वृद्धि हुई है. इससे विभिन्न परियोजनाओं के लिए जरूरी धन जुटाने और आवश्यक कार्यों को पूरा करने में मदद मिलेगी.

Lucknow News: यूपी को आर्थिक मोर्चे पर सफल बनाने के लिए योगी सरकार राजस्व वसूली को बेहतर बनाने में जुटी है.इसके बेहतर परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं. इस बार पिछले वर्ष के अक्टूबर माह की तुलना में सरकार के खजाने में 2241.72 करोड़ की वृद्धि हुई है. इससे विभिन्न परियोजनाओं के लिए जरूरी धन जुटाने और आवश्यक कार्यों को पूरा करने में मदद मिलेगी.

प्रदेश के मुख्य कर करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2022-23 के अक्टूबर में कुल 13911.84 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ. जबकि वर्ष 2021-22 के अक्टूबर में 11670.12 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था. इस प्रकार पिछले वर्ष अक्टूबर की तुलना में इस साल अक्टूबर में प्रदेश के मुख्य कर करेत्तर राजस्व वाले मदों में 2241.72 करोड़ अधिक राजस्व हासिल करने में सरकार सफल हुई है.

प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के मुताबिक जीएसटी एवं वैट में इस वर्ष अक्टूबर में राजस्व प्राप्ति का निर्धारित लक्ष्य 10695.80 करोड़ था.इसके मुकाबले 8089.57 करोड़ की प्राप्ति हुई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 75.6 प्रतिशत है. जीएसटी एवं वैट के अंतर्गत पिछले वर्ष अक्टूबर की तुलना में इस बार 1730.81 करोड़ अधिक प्राप्त हुए हैं.

जीएसटी के अन्तर्गत इस वर्ष अक्टूबर में कुल 6044.88 करोड़ का राजस्व हासिल हुआ, जबकि पिछले वर्ष अक्टूबर में 4208.56 करोड़ रुपये प्राप्त किये गये थे. वैट के अन्तर्गत इस वर्ष अक्टूबर में 2044.69 करोड़ का राजस्व हासिल हुआ, जबकि बीते वर्ष अक्टूबर में सरकार 2150.20 करोड़ रुपये जुटा पायी थी.

प्रदेश में एक और अहम आबकारी मद की बात करें तो इस वर्ष अक्टूबर में कुल 3051.26 करोड़ का राजस्व मिला। पिछले वर्ष इसी महीने में प्राप्ति 2638.10 करोड़ थी. आबकारी मद के अंतर्गत इस वर्ष अक्टूबर में निर्धारित लक्ष्य 2949.15 करोड़ के सापेक्ष 3051.26 करोड़ रुपये हासिल किये गये, जो 103.5 प्रतिशत है. इसी तरह स्टाम्प तथा निबन्धन के अन्तर्गत इस बार अक्टूबर की राजस्व कमाई 1714.41 करोड़ है जबकि पिछले साल 1868.52 करोड़ जुटाये गये थे.

परिवहन के मद पर नजर डालें तो इस वर्ष अक्टूबर में 84.14 करोड़ की कमाई हुई है, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने 580.32 करोड़ जुटाए गए थे. मुख्य कर राजस्व के अंतर्गत इस वर्ष अक्टूबर में राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य 17060.53 करोड़ के सापेक्ष 13739.38 करोड़ की प्राप्ति हुई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 80.5 प्रतिशत है. इस प्रकार मुख्य कर राजस्व के अंतर्गत पिछले साल अक्टूबर की तुलना में इस बार 2293.68 करोड़ अधिक जुटाए गए.

वित्त मंत्री ने बताया कि करेत्तर राजस्व की प्रमुख मद भू-तत्व तथा खनिकर्म के अन्तर्गत इस वर्ष अक्टूबर में 172.46 करोड़ है जबकि पिछले वर्ष यह 224.42 करोड़ थी. इस तरह इसमें पिछले वर्ष की तुलना में कमी दर्ज की गई है.

मुख्य कर राजस्व के अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य 127796.71 करोड़ के सापेक्ष 97807.89 करोड़ की प्राप्ति हुई है जो निर्धारित लक्ष्य का 76.5 प्रतिशत है.

जीएसटी के अंतर्गत 53727.45 करोड़ राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य के सापेक्ष 37535.64 करोड़ और वैट के अंतर्गत 18637.54 करोड़ के सापेक्ष 18140.44 करोड़ जुटाए गए हैं. आबकारी मद के अंतर्गत इस वर्ष अक्टूबर तक राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य 27986.11 करोड़ के सापेक्ष 21560.72 करोड़ प्राप्त हुए हैं. वहीं स्टांप तथा निबंधन के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 17536.00 करोड़ की तुलना में 14118.88 करोड़ एवं परिवहन के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 6178.44 करोड़ के सापेक्ष 5048.31 करोड़ जुटाने में सरकार सफल हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें