Bareilly: प्रदेश के बरेली में रविवार को एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. उसका शव मकान की दूसरी मंजिल पर बंद कमरे में मिला. मृतक के मामा ने हत्या की आशंका जताई है, जिसके चलते शव को अंतिम संस्कार से रोक दिया गया. शव को श्मशान भूमि से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. एक अन्य मामले में नवविवाहिता ने पति से विवाद के बाद फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर जांच शुरू कर दी है.
शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र की तिलक कॉलोनी स्थित सुशीला बिल्डिंग निवासी यश गुप्ता (23 वर्ष) की अपने मकान की ऊपरी मंजिल में बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि कमल गुप्ता इलेक्ट्रिक सामान की दुकान चलाता था. उसके पिता की लगभग एक वर्ष पूर्व मौत हो गई थी. सौतेली मां नम्रता अपने परिवार के साथ मकान के नीचे कमरे में रहती थ.
इस मकान के ऊपरी मंजिल पर यश रहता था. वह शनिवार रात कमरे को बंद करके सोया था. सोते समय उसने ब्लोअर चला रखा था, जिसके चलते सोते समय दम घुटने से उसकी मौत हो गई. परिजनों ने उसका दरवाजा खुलवाने की कोशिश की. लेकिन, दरवाजा अंदर से बंद था. इस पर दरवाजा तोड़कर खुला गया तो यश का शव उसके बिस्तर पर पड़ा था.
घटना की सूचना यश के मामा को दी गई. शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के पुराना शहर निवासी सनी गुप्ता तुरंत यश के घर पहुंचे. मृतक के मामा ने यश का शव नीला होने की बात कही. उसका चेहरा भी फूला हुआ था. उन्होंने यश की मौत पर आशंका जाहिर की. लेकिन, परिजनों ने मामा की बातों पर ध्यान नहीं दिया. वह यश के शव को अंतिम संस्कार के लिए सिटी श्मशान भूमि ले गए.
इस पर मामा ने पुलिस से घटना की शिकायत की. पुलिस ने सिटी श्मशान भूमि से मृतक का शव कब्जे में लेकर अंतिम संस्कार से पहले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक का छोटा भाई हरियाणा में रहकर पढ़ाई करता है, जबकि उसकी सौतेली मां एक बेटे की मां है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Also Read:
Bareilly Crime: नवविवाहिता का फेसबुक पर अजनबी युवक से प्यार, प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा
एक अन्य मामले में सीबीगंज थाना क्षेत्र के शहसिया हुसैनपुर गांव निवासी शोभाराम की पत्नी शांति देवी ने घर में ही कमरे की छत से लगे पंखे से साड़ी बांधकर फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक के पति शोभाराम ने बताया कि वह मजदूरी करता है. कल शाम को काम न मिलने के कारण वह अपनी पत्नी शांति देवी से 100 रुपये मांग रहा था. पत्नी रुपये देने से इनकार कर रही थी. इसी को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. लेकिन, कुछ देर बाद पत्नी शांति देवी ने उसे 100 रुपये दे दिए. वह खाना बनाने लगी.
शोभाराम खुद भी खाना खाने बैठ गया. शांति उसे खाना बना कर खाने को दे रही थी. इसी दौरान वह रसोई से बाहर निकली और कमरे में जाने के बाद बिना दरवाजा बंद किए ही पंखे से साड़ी बांधकर फांसी लगा ली. वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो कुछ देर बाद खाना खाते-खाते शोभाराम उसे देखने के लिए कमरे में पहुंचा.
उसने देखा कि शांति देवी की शव फांसी पर लटक रहा है. उसने तुरंत मदद के लिए पड़ोसियों को बुलाया और उसे फांसी के फंदे से उतारकर जिला अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टर ने शांति देवी को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी बदायूं के बिसौली निवासी उसके पिता ज्ञान चंद्र को दे दी गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली