Loading election data...

Agra: दोस्तों में लगी शर्त, 10 मिनट में पी गया तीन क्वार्टर शराब, मौके पर हुई मौत

Agra: आगरा में एक दोस्त को शराब पीने की शर्त लगाना महंगा पड़ गया. दरअसल तीन दोस्तों ने आपस में शर्त लगाई थी कि, जो तीन क्वार्टर शराब पिएगा, उसे पैसे नहीं देने पड़ेंगे. जिस पर एक दोस्त ने शर्त मंजूर कर 3 क्वार्टर शराब पी ली. इसके बाद वह बेहोश हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2023 6:03 PM

Agra: आगरा में एक दोस्त को शराब पीने की शर्त लगाना महंगा पड़ गया. दरअसल, तीन दोस्तों ने आपस में शर्त लगाई थी कि जो तीन क्वार्टर शराब पिएगा, उसे पैसे नहीं देने पड़ेंगे. जिस पर एक दोस्त ने शर्त मंजूर कर 3 क्वार्टर शराब पी ली. इसके बाद वह बेहोश हो गया. इस दौरान उसे अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक के भाई ने दो लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा

जिसके बाद पुलिस ने दोस्तों के खिलाफ मृतक के भाई की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. तीनों को जेल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार थाना ताजगंज के प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि भोला, केशव और जय सिंह 8 फरवरी को शराब पीने के लिए दुकान पर गए.

3 क्वार्टर शराब 10 मिनट के अंदर

जिसमें दोस्तों द्वारा शर्त लगाई गई कि जो भी 10 मिनट में 3 क्वार्टर शराब पी लेगा, उसे शराब के पैसे नहीं देने पड़ेंगे. इस शर्त को पूरा करने के लिए ई रिक्शा चालक जय सिंह ने 3 क्वार्टर शराब 10 मिनट के अंदर पी लिया. जिसके बाद वह बेहोश हो गया और मौके पर गिर गया.

जय सिंह के अन्य दोस्त भोला और केशव ने इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी. जिसके बाद उसके परिजनों से अस्पताल ले गए. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने जय सिंह को मृत घोषित कर दिया. बता दें जय सिंह ई रिक्शा चलाता है और अपना गुजारा करता है.

घर से 60 हजार रुपये लेकर निकला था रिक्शा चालक

जय सिंह के भाई सुखबीर ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में बताया गया है कि 8 फरवरी, शाम को उसका भाई 60 हजार लेकर घर से निकला था. मुझसे कहा था कि ई रिक्शा की किस्त जमा करने जा रहा हूं. कुछ घंटे बाद किसी का फोन आया और बताया कि तुम्हारा भाई बेहोशी की हालत में शिल्पग्राम इलाके में पड़ा हुआ है. जब मैं वहां पहुंचा तो जय सिंह को नजदीकी अस्पताल में ले गया. जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती नहीं किया. इसके बाद मैं उसे एसएन मेडिकल कॉलेज ले गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Also Read: UP News: आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो में दिखा Indian Culture, महिला शक्ति की झलक; Video
जेल भेजे गए आरोपी

सुखबीर सिंह ने तहरीर में आरोप लगाया है कि, धांधू पुरा गांव के निवासी भोला और केशव ने उसके भाई जय सिंह को शराब पिलाई. जब वह बेहोश हो गया तो उसकी जेब में रखे 60 हजार निकाल लिए और आपस में बांट लिया. वहीं इस मामले के बाद वे दोनों लोग शिकायत न करने का भी दबाव बना रहे हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में केशव और भोला को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. और उन्हें जेल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version