Bareilly: घर से एक लाख रुपये लेकर निकला युवक, रेलवे ट्रैक पर बेहोशी की हालत में मिला, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने युवक से एक लाख की नगदी लूटने के बाद हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव कब्जे को लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2023 8:19 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने युवक से एक लाख की नगदी लूटने के बाद हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव कब्जे को लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के खिरका गांव निवासी राम भरोसे लाल के 20 वर्षीय बेटे महिपाल की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. उसको अस्पताल में घायल अवस्था में भर्ती कराया गया था. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के भाई प्रेम पाल ने बताया कि उसके पिता राम भरोसे लाल ने कुछ दिन पहले 6 लाख 20 हजार रुपए में अपनी जमीन बेची थी, और यह रकम घर में ही रखी थी.

एक लाख रुपये निकला था घर से
Also Read: Bareilly News: बरेली का किला पुल तीन महीने के लिए बंद, शहर में लगा जाम, मोरबी हादसे के बाद से प्रशासन अलर्ट

वह रात लगभग 11 बजे महिपाल फोन पर बातचीत करने के बाद इसी रकम में से एक लाख रुपए लेकर घर से बाहर गया था. लगभग रात एक बजे तक उससे फोन पर बातचीत होती रही थी. उसके बाद फोन पर बात नहीं ली और घंटी जाती रही. घर के लोगों ने उसे तलाशने की कोशिश की, तो वह कुछ देर बाद ही औंध गांव के पास रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइन के किनारे घायल अवस्था में मिला.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वह बेहोशी की हालत में था, उससे बात नहीं हो सकी. घर वाले उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी. मृतक के घर वालों ने किसी भी रंजिश से इनकार किया.पुलिस मामले जांच में जुटी है.

रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version