Bareilly News: सेल्फी के शौक ने ली बरेली के युवक की जान, गले में डाले सांप ने डसा, जानें फिर क्या हुआ…
Bareilly News: एक युवक बदायूं के ककोड़ा में कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित मेले को देखने गया था. मेला घूमने के दौरान धर्मवीर सपेरे की बीन की आवाज सुनकर एक तंबू में पहुंच गया. जहां सपेरा सांप का तमाशा दिखा रहा था. मगर, सेल्फी लेने से पहले ही युवक को सांप ने डस लिया और उसकी मौत हो गई.
Bareilly News: बरेली मंडल के बदायूं के ककोड़ा में आयोजित कार्तिक पूर्णिमा (गंगा स्नान) मेले में एक युवक को सेल्फी का शौक महंगा पड़ गया. बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा निवासी धर्मवीर (30वर्ष) ने सपेरे से सांप लेकर सेल्फी लेने को गले में डाला था. मगर, सेल्फी लेने से पहले ही युवक को सांप ने डस लिया और उसकी मौत हो गई.
परिजन युवक को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. मगर , डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद सपेरा मौके से फरार हो गया. दरअसल, बरेली निवासी धर्मवीर का परिवार बदायूं के ककोड़ा में कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित मेले को देखने गया था. मेला घूमने के दौरान धर्मवीर सपेरे की बीन की आवाज सुनकर एक तंबू में पहुंच गया. सपेरा (सांप का) तमाशा दिखा रहा था.
धर्मवीर ने सेल्फी लेने के लिए सांप गले में डालकर मोबाइल से सेल्फी लेने की कोशिश की. तभी सांप ने उसकी उंगली में डस लिया. इससे धर्मवीर कुछ ही देर में बदहवास हो गया. श्रद्धालुओं में खलबली मच गई. वह दहशत में भाग गए. कुछ लोगों ने उसके हाथ पर बंधक लगाया. मगर, उसकी हालत गंभीर होती चली गई.
परिजन बदहवास युवक को पड़ोस के गांव में लेकर गए. मगर, उसकी हालत में कोई सुधार नहीं दिखा तो जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद सपेरे की तलाश की गई, लेकिन वह मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी सपेरे की तलाश में जुटी है. गुरुवार सुबह मृतक का शव लेकर परिजन बरेली पहुंचे. इसके बाद घर में कोहराम मच गया.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली