25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्‍ट्रेल‍िया में हमले के श‍िकार आगरा के छात्र से म‍िलने छोटा भाई पहुंचा स‍िडनी, मां-बाप भी मांग रहे वीजा

आगरा के किरावली क्षेत्र का रहने वाला शुभम सिडनी से पीएचडी कर रहा है. उसके ऊपर 6 अक्टूबर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया था जिसमें शुभम बुरी तरह से घायल हो गया था. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया था.

Agra News: आगरा के एक छात्र पर ऑस्ट्रेलिया में हमला हुआ था. उसकी हालत अब सुधर रही है. मंगलवार तड़के छात्र का छोटा भाई ऑस्ट्रेलिया में उसे देखने पहुंचा जिसने इस बारे में जानकारी दी. सोमवार को तीसरे ऑपरेशन के बाद शुभम ने अपने पिता से आगरा में फोन पर बात की.

बेटे की मदद की गुहार लगाई

आगरा के किरावली क्षेत्र का रहने वाला शुभम सिडनी से पीएचडी कर रहा है. उसके ऊपर 6 अक्टूबर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया था जिसमें शुभम बुरी तरह से घायल हो गया था. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. जब शुभम के परिजनों को आगरा में इस बारे में जानकारी मिली तो वह काफी सहम गए. और उन्होंने क्षेत्रीय सांसद व सरकार से उनके बेटे की मदद की गुहार लगाई.

दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गया

आगरा के फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर ने इस मामले में विदेश मंत्रालय में बात की, जिसके बाद शुभम के लिए सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया के राजदूत से बात की. वही बताया जा रहा है कि शुभम के ऊपर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और शुभम को लगातार इलाज मिल रहा है. सरकार की मदद के बाद शुभम की देखभाल के लिए उसके छोटे भाई रोहित का वीजा बनवाया गया और सोमवार को रोहित अपने भाई के पास जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गया.

बेटे का सही से ख्याल रख सके

रात को वह 12 घंटे की हवाई यात्रा करने के बाद सिडनी पहुंचा. जहां पर कुछ अन्य जानकारों की मदद से वह अपने भाई शुभम के पास पहुंचा और उसका हालचाल जाना. इसके बाद रोहित ने शुभम की बात अपने पिता से फोन पर कराई. शुभम का हाल-चाल जानने के बाद उसके माता-पिता भी अब मांग कर रहे हैं कि उनका वीजा और पासपोर्ट बनवाया जाए और उन्हें अपने बेटे के पास भेजा जाए. ताकि वह अपने बेटे का सही से ख्याल रख सके.

Also Read: ऑस्ट्रेलिया में PHD कर रहे आगरा के छात्र पर चाकू से किया गया हमला, पिता ने लगाई मदद की गुहार

र‍िपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें