Varanasi News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम घोषित हो चुके हैं. प्रदेश में एक बार फिर भारी बहुमत के साथ योगी 2.0 सरकार का आगमन होने जा रहा है. इस बीच योगी आदित्यनाथ जोकि इन दिनों बुलडोजर बाबा के नाम से युवाओं में रचे-बसे हुए हैं, इसका असर वाराणसी में खूब देखने को मिला. वाराणसी में युवाओं सहित हर वर्ग के लोगों मे बुलडोजर वाले टैटू की बड़ी धूम मची हुई है.
योगी आदित्यनाथ द्वारा जनसभाओं में बोला गया बुलडोजर शब्द इतना लोकप्रिय हो चुका है कि सभी बुलडोजर बाबा बनने के लिए लालायित हो रहे हैं. योगी आदित्यनाथ को उनके समर्थकों ने ‘बुलडोजर बाबा’ का नया नाम दिया है, और इस क्रेज को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशीवासियों ने बखूबी “बुलडोजर टैटू “बनवाकर दर्शाया है.
बुलडोजर बाबा का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोग यूपी में चुनाव जीतने के बाद अपने हाथों पर बुलडोजर का टैटू बनवा रहे हैं, और साथ ही साथ बुलडोजर बाबा का नाम भी लिखवा रहे हैं. अस्सी घाट पर टैटू बाबा के नाम पर फेमस दुकानदार ने बताया कि जबसे योगी आदित्यनाथ की वापसी हुई है. तबसे युवाओं में क्रेज बना हुआ है. उन्होंने बताया कि अब तक मैं आधा दर्जन युवाओं के हाथ पर बुलडोजर बाबा का टैटू लिख चुका हूं और अभी तक बना रहा हूं. लोग टैटू बनाकर दिखा रहे हैं कि बुलडोजर बाबा फिर से यूपी में आ रहे हैं.
Also Read: UP Election 2022: BJP ने अवध में तोड़ा पिछला रिकॉर्ड, पश्चिमी यूपी में 17 सीटों का नुकसान
यहां टैटू बनवा रहे एक व्यक्ति से जब पूछा कि बुलडोजर बाबा का टैटू वे क्यों बनवा रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि जबसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुनः सरकार बनी है, तबसे हम खुशी में ये सब कर रहे हैं. उन्होंने जितने गुंडे माफिया हैं. सभी पर बुलडोजर चलवा दिया. हमारी बहन बेटियां सब सुरक्षित रहती हैं. इसीलिए बुलडोजर बाबा टैटू बनवा लिया. लोगों के बीच अपने हाथ पर बुलडोजर बाबा के टैटू का क्रेज बढ़ता जा रहा है.
रिपोर्ट- विपिन सिंह