Kanpur News: रील बनाने के चक्कर में युवक ने की खौफनाक स्टंटबाजी, Video वायरल होते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार
Kanpur News: गंगा बैराज पुल पर नवाबगंज और कोहना थाने की चौकियों के बीच स्टंट की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.
Kanpur News: कानपुर के गंगा बैराज में स्टंटबाजी का सिलिसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. यहां आए दिन युवक अपनी बाइक से स्टंट करते हुए नजर आते हैं. स्टंट के दौरान हादसे में कई बार बेकसूर राहगीरों की जान भी जा चुकी है. इसके बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज आने को तैयार नहीं हैं. ताजा मामला गंगा बैराज पुल पर नवाबगंज और कोहना थाने की चौकियों के बीच स्टंट की वायरल वीडियो का है, जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में युवक को गिरफ्तार कर लिया.
वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
दरअसल, गणतंत्र दिवस के मौके पर कई युवक अपनी-अपनी बाइक पर तिरंगा लगाकर स्टंट करते हुए लोगों को करतब दिखाते रहे. इस बीच लोग उनका वीडियो बनाते हुए उनका उत्साह बढ़ा रहे थे. इस बीच किसी ने स्टंटबाजी का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने आनन-फानन में आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया और बाइक सीज कर दी.
पुलिस के लिए चुनौती बन रहे स्टंटबाज
गणतंत्र दिवस पर पुलिस की मुस्तैदी को चुनौती देते हुए बाइक सवार युवकों ने गंगा बैराज पर न सिर्फ बाइक से स्टंट किया, बल्कि दूसरे राहगीरों की जान को भी मुश्किल में डाल दिया. हाथों में तिरंगा लेकर युवकों ने बाइक से लोगों को करतब दिखाए. इस दौरान वहां लगे सीसीटीवी और राहगीरों के मोबाइल पर स्टंटबाजी का वीडियो कैद होता रहा. हैरान कर देने वाली ये घटना गणतंत्र दिवस के दिन हुई, जब पुलिस अलर्ट मोड पर थी. हालांकि, स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आ गई.
वायरल वीडियो के आधार पर बाइक सवार गिरफ्तार
बता दें कि, जिस समय युवक गंगा बैराज पुल पर स्टंटबाजी कर रहे थे. उस दौरान मौके पर कोई भी पुलिसकर्मी नहीं था. बिना नंबर की बाइक से स्टंट करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो नवाबगंज पुलिस ने जांच पड़ताल की और जाजमऊ के बाजपेई नगर निवासी मोहम्मद तारिक को गिरफ्तार कर लिया. युवक की बाइक भी सीज कर दी.
शांतिभंग करने के आरोप में किया चालान
फिलहाल, नवाबगंज पुलिस ने युवक का शांतिभंग करने के आरोप में चालान किया है. एसीपी कर्नलगंज अकमल खां का कहना है कि, वायरल वीडियो के आधार पर अन्य बाइक सवारों के बारे में भी पता कराया जा रहा है. एक युवक को नवाबगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी