Bareilly News: युवक ने तेजाब पीकर की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की जान चली गई. इससे मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. इसके साथ ही एक युवक ने तेजाब पीकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2022 3:02 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की जान चली गई. इससे मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. इसके साथ ही एक युवक ने तेजाब पीकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. और मामले की जांच शुरू कर दी है.

शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव जवाहरगंज निवासी वीरेश कुमार (30 वर्ष) की पचौमी गांव के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वीरेश कुमार पचौमी स्थित भगवती प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था. वह ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन जब वह फैक्ट्री के पास किसी वाहन से उतर कर सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान तेजी से आ रहे किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी. उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मृतक की जेब से मिले मोबाइल फोन से उसके घर वालों को सूचना दी. वह मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव की शिनाख्त की.

सीबीगंज थाना क्षेत्र की आईटीआर कॉलोनी निवासी राकेश अवस्थी (45 वर्ष) की मौत हो गई. उनके परिजनों ने बताया कि मृतक सीबीगंज स्थित कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली एक फैक्ट्री में काम करता था. रिठौरा में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने कंपनी पर इलाज न कराने का आरोप लगाया. इसके साथ ही पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.

पति और बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से मायके से लौट रही एक महिला की रास्ते में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने बताया कि रिंकी अपने पति प्रदीप और दो बेटियों को लेकर दो दिन पहले आसपुर उर्फ खूबचंद स्थित अपने मायके गई थी. वहां से सभी लोग बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में ही पीछे से आ रही एक निजी स्कूल की बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. वह बाइक को काफी दूर तक खींचती ले गई. इसमें रिंकी की मौके पर ही मौत हो गई. और पति प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया.

युवक ने तेजाब पीकर की आत्महत्या

मानसिक रूप से तनावग्रस्त चल रहे एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. शहर के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला जाटव पुरा निवासी सोनू (30 वर्ष) की जिला अस्पताल में मौत हो गई. उसे बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि सोनू प्राइवेट तौर पर सफाई कर्मचारी का काम करता था. वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से तनावग्रस्त था. शराब का आदी था. उसने घर में ही नशे की हालत में तेजाब पी लिया. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. पता चलने पर घरवाले उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए. जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version