Gorakhpur: स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगे के सम्मान में चली गई युवक की जान, बिजली की चपेट में आने से मौत

गोरखपुर में स्वतंत्रता दिवस के ही दिन एक युवक की जान चली गई. तिरंगा ठीक करते समय 19 वर्ष का लुकमान 444 वोल्ट के करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया, और इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2022 1:56 PM

Gorakhpur News: स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन एक ओर जहां पूरा देश आजादी का उत्सव मना रहा था. वहीं दूसरी ओर तिरंगे के सम्मान में स्वतंत्रता दिवस के ही दिन गोरखपुर में एक युवक की जान चली गई. तिरंगा ठीक करते वक्त 19 वर्ष का लुकमान 444 वोल्ट के करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया.

बिजली का करंट लगने से युवक की मौत

दरअसल, यह घटना गोरखपुर की खोराबार थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव की है. युवर को करंट लगने के बाद आनन-फानन में लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराना चाहा तो परिजनों ने इससे इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद परिजनों ने शव को दफना दिया.

तिरंगा ठीक करते समय लगा बिजली का करंट

मृतक युवक के पिता फसाहत खान ने बताया कि, उनका बेटा लुकमान 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन चनकापुर पंचायत भवन में झंडारोहण कार्यक्रम में गया था. झंडारोहण के बाद तिरंगा फंस गया, जिसे वह लोहे के पाइप से ठीक करने लगा. इसी दौरान वह पंचायत भवन के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया. आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इलाज के दौरान डॉक्टर ने घोषित किया मृत

मृतक लुकमान की पिता फसाहत खान बीडीसी सदस्य हैं और उनके पांच बेटे हैं. जिसमें से तीसरे नंबर का बेटा लुकमान था, जो 15 अगस्त के दिन तिरंगा ठीक करते वक्त करंट की चपेट में आ गया और जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने मृतक का शव परिजनों के हवाले कर दिया.

Also Read: गोरखपुर में बना अनोखा रिकॉर्ड, एक लाख से अधिक लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर गाया राष्ट्रगान

रिपोर्टर- कुमार प्रदीप (गोरखपुर)

Next Article

Exit mobile version