Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के सुभाषनगर कालीचरण मार्ग निवासी अरुण पंडित की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. उसका शव घर में मृत हालत में मिला है. सुभाषनगर थाना पुलिस ने सूचना पर शव कब्जे में लेने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है. इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.इसके साथ ही मां के साथ मिट्टी लेने गए मासूम की पानी में डूबकर मौत हो गई है.
शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के कालीचरण मार्ग निवासी अरुण पंडित (22 वर्ष) पिछले दो दिन से नजर नहीं आ रहा था.उसको लेकर पड़ोसियों को शक हुआ.जिसके चलते उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने शुक्रवार दोपहर अरुण पंडित के घर में झांककर देखा, तो उसका शव पड़ा था.उसने घटना की जानकारी दी.इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पड़ोसियों ने सुभाष नगर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. कुछ ही देर में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी.शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मोहल्ले के लोगों ने बताया मृतक शराब का आदी था.उसके चाल चलन अच्छे नहीं थे. इसी में हत्या होने की उम्मीद जताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिएं हैं. जिससे मौत की सही वजह सामने आ सके.
मीरगंज थाना क्षेत्र के लभेड़ा गांव निवासी ओमकार का पुत्र शिवम ( 07 वर्ष) शुक्रवार को अपनी मां विमलेश देवी के साथ तालाब में मिट्टी लेने गया था. वहां मिट्टी खोदते वक्त शिवम का पैर फिसल गया.जिसके चलते वह तालाब में डूब गया. मां ने बचाने को काफी चीख-पुकार की थी.मगर, उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई. बच्चे के तालाब में डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों व ग्रामीण दौड़ कर तालाब के पास पहुंचे.उसको सीएचसी ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इससे परिवार व ग्रामीणों में मातम छा गया.बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में बच्चे को देखने के लिए तांता लगा है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद