बरेली में युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
मृतक प्रेमपाल के पिता जसवंत ने बताया कि शाम गांव का ही रहने वाला उसका दोस्त राजीव अपने साथ घर से बुलाकर ले गया था, लेकिन रात में लगभग 8:30 बजे राजीव उसे घायल अवस्था में घर के बाहर छोड़कर चला गया. मगर, आरोपी के परिजनों का कहना है कि प्रेमपाल बाइक से गिर कर घायल हुआ है.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के जल्लापुर गांव निवासी प्रेमपाल (22 वर्ष) की गुरुवार को इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. वह घायल अवस्था में घर के दरवाजे पर पड़ा था. उसको इलाज के लिए भर्ती किया. मगर, इलाज के दौरान मौत हो गई.परिजनों ने दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.इसके बाद जांच शुरू कर दी है.
घर के बाहर छोड़कर चला गया
मृतक प्रेमपाल के पिता जसवंत ने बताया कि शाम गांव का ही रहने वाला उसका दोस्त राजीव अपने साथ घर से बुलाकर ले गया था, लेकिन रात में लगभग 8:30 बजे राजीव उसे घायल अवस्था में घर के बाहर छोड़कर चला गया. मगर, आरोपी के परिजनों का कहना है कि प्रेमपाल बाइक से गिर कर घायल हुआ है. परिजनों ने प्रेमपाल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया.यहां इलाज चल रहा था.इलाज के बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ.इसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां प्रेमपाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने राजीव पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में।लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही जांच शुरू कर दी है.मृतक की पत्नी मोर कली और उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
युवक को जहरखुरानी गिरोह ने लुटा
बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती एक युवक को जहरखुरानी गिरोह ने लूट लिया.पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के पहेलवाड़ा गांव निवासी प्रेम कुमार (24 वर्ष ) को गुरुवार सुबह सैटेलाइट बस स्टैंड से बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.होश आने पर प्रेमपाल ने बताया कि वह पंजाब में मजदूरी करने के लिए लगभग 2 महीने पहले गया था.यहां से काम करने के बाद वह 15 हजार रुपए लेकर अपने घर वापस लौट रहा था. वह पंजाब से हरिद्वार गया. इसके बाद हरिद्वार से बरेली के लिए रोडवेज बस में बैठा था,लेकिन रास्ते में ही रोडवेज की बस में सवार जहर खुरानी गिरोह के सदस्य ने उसे चाय पिलाई. इसके बाद बेहोश हो गया. चाय पिलाने वाले युवक ने 15 हजार रुपए,मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया.बस चालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद