Bareilly News: युवक के साथ पहले बर्बरता फिर चलती ट्रेन से धक्‍का देकर ले ली जान, मोबाइल चोरी का है मामला

अयोध्या एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी के शक में युवक को तालिबानी सजा दी गई है. पुलिस ने बताया कि ट्रेन के जनरल कोच में एक मोबाइल चोरी हो गया था. गाजियाबाद जनपद के नंद गांव निवासी नरेंद्र दुबे ने मोबाइल चोरी के शक में पहले युवक की पिटाई की. इसके बाद ट्रेन से फेंक दिया. इससे आरोपी की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2022 7:16 AM

Bareilly News: अयोध्या स्टेशन से वाया बरेली-नई दिल्ली के बीच चलने वाली अयोध्या एक्सप्रेस (14205) में एक महिला यात्री का मोबाइल चोरी हो गया. इसके बाद मोबाइल चोरी के शक में युवक को तालिबानी सजा दी गई है. पुलिस ने बताया कि ट्रेन के जनरल कोच में एक मोबाइल चोरी हो गया था. गाजियाबाद जनपद के नंद गांव निवासी नरेंद्र दुबे ने मोबाइल चोरी के शक में पहले युवक की पिटाई की. इसके बाद ट्रेन से फेंक दिया. इससे आरोपी की मौत हो गई.

क्या था मोबाइल चोरी का पूरा मामला

पुलिस ने युवक को कोच से फेंकने वाले आरोपी को हिरासत में लेकर धारा 302 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. दरअसल, बरेली जंक्शन से गुजरने वाली अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस के जनरल कोच में लखनऊ- हरदोई स्टेशन के बीच एक महिला यात्री का फोन चोरी हो गया था. शक होने पर एक व्यक्ति की तलाश की गई. उसके पास से मोबाइल फोन बरामद हो गया. आरोपी की चलती ट्रेन में पहले बुरी तरह पिटाई की गई. मगर, इससे यात्रियों का दिल नहीं भरा, तो उसको शाहजहांपुर- तिलहर स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया, जिससे आरोपी की मौत हो गई.

ट्रेन से फेंकने पर आरोपी की मौत

ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने मोबाइल चोरी के आरोपी की पिटाई का वीडियो बना लिया. पुलिस ने बताया कि वीडियो में दिख रहा है कि पीटने के बाद उसे गेट के पास उठाकर ले जाया जाता है. इसके बाद तालिबानी सजा देने के बाद उसे ट्रेन से फेंका गया. इससे युवक की जान चली गई. इस मामले में आरोपी के साथ ही अन्य यात्रियों ने भी मृतक की पिटाई की थी.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

इसके अलावा चलती ट्रेन में चोरी के शक में दो अन्य लोगों को भी पीटा गया था. उन पर भी मोबाइल चुराने का आरोप था. मगर, भीड़ तमाशा देख रही थी. मृतक बार बार माफी मांग कर छोड़ने की गुहार लगाता रहा है. मगर, इसके बाद भी दिल नहीं पसीजा. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि, मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Also Read: बरेली में बच्चे का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा, उत्तराखंड में 8 दिन पहले हुई थी मौत

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version