Agra: चीन से लौटे कोरोना संक्रमित युवक के 32 परिचितों की रिपोर्ट निगेटिव, स्वास्थ्य महकमे को मिली राहत

चीन से लौटे कोरोना संक्रमित युवक की पत्नी, बेटा और परिजन समेत संपर्क में आए 37 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. एसएन मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में इनके नमूनों की जांच हुई थी. सोमवार को इनकी रिपोर्ट निगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2022 9:35 PM

Agra: ताजनगरी में चीन से लौटे मल्टीनेशनल कंपनी के मैनेजर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है. विभाग ने मैनेजर के संपर्क में आए हुए लोगों की ट्रेसिंग शुरू कर दी है. स्वास्थ विभाग के अनुसार मैनेजर के संपर्क में करीब 50 लोग आए थे, उन सभी के सैंपल लिए गए हैं. इनमें मरीज की पत्नी, बेटा व अन्य 37 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बाद स्वास्थ्य महकमे ने राहत की सांस ली है. वहीं स्वास्थ्य विभाग पिछले सात दिनों में विदेश से आने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रहा है.

2020 के बाद अब युवक आगरा लौटा, तबीयत हुई खराब

आगरा के मारुति स्टेट कॉलोनी में रहने वाला 40 वर्षीय व्यक्ति चीन की नेशनल सेंट्रल सिटी स्थित मल्टीनेशनल कंपनी में बतौर मैनेजर कार्य कर रहा था. चीन में वह 2020 से काम कर रहा है और तभी से आगरा नहीं आया है. 22 दिसंबर को वह चीन से दिल्ली पहुंचा और दिल्ली से टैक्सी के जरिए आगरा तक का सफर तय किया. इसके बाद जब उसकी तबीयत कुछ खराब होने लगी तो उसने 23 दिसंबर को एक प्राइवेट लैब में कोरोना की जांच कराई.

स्वास्थ्य विभाग की आरटी-पीसीआर जांच में भी संक्रमण की पुष्टि

इस जांच में युवक में कोरोना की पुष्टि हुई. निजी लैब से स्वास्थ्य विभाग को मामले की जानकारी मिली. इसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने युवक के सैंपल लिए, जिसका एसएन मेडिकल कॉलेज में आरटी-पीसीआर कराया गया. इस रिपोर्ट में भी युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके बाद स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया. आनन फानन में युवक के लिए गए सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेज दिया गया.अब रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

Also Read: Agra: चीन से लौटा युवक कोरोना संक्रमित, निजी लैब में कराई थी जांच, स्वास्थ विभाग की टीम कर रही जांच
दिल्ली से आगरा के सफर में 50 लोग आए संपर्क में

बताया जा रहा है कि मैनेजर के दिल्ली से आगरा तक के सफर में करीब 50 लोग संपर्क में आए थे. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग मैनेजर के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने में जुट गया है. इनमें मैनेजर की 30 वर्षीय पत्नी, 12 वर्षीय बेटा और कॉलोनी के तमाम लोगों के साथ घर पर आने वाले दूध वाले के सैंपल लिए गए हैं. इन सभी को जांच के लिए भेजा गया है.

इनमें मरीज की पत्नी, बेटा और परिजन समेत संपर्क में आए 37 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. एसएन मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में इनके नमूनों की जांच हुई थी. सोमवार को इनकी रिपोर्ट निगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.उधर, संक्रमित मरीज की हालत भी ठीक है.

Next Article

Exit mobile version