बरेली में नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे युवक की हादसे में मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

परिजनों को सोमवार को शिवम चौहान के एक्सीडेंट की सूचना मिली. वह लोग इलाज के लिए भमौरा सीएचसी लेकर गए. मगर, शिवम चौहान की मौत हो गई. इससे परिवार में कोहराम मच गया. नए साल और छोटे भाई के जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गईं

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2023 9:07 PM

Bareilly: प्रदेश के बरेली जनपद में नए साल की खुशियां मातम में बदल गईं. बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के मनौना गांव निवासी 32 वर्षीय शिवम चौहान नए साल के पहले दिन एक जनवरी की शाम गांव के ही अपने दोस्त लल्ला के साथ बरेली सिटी की तरफ इको गाड़ी से जश्न मनाने आएं थे.

शिवम चौहान के छोटे भाई सुमित चौहान का जन्मदिन था. इसलिए वह दोस्त के साथ शहर में नए साल का जश्न मनाने के बाद देर रात घर लौट रहे थे. इस वजह से परिजनों के बार -बार फोन आ रहे थे. मगर, घर जाने के दौरान उनकी कार को रामपुरा गांव के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसके चलते वह सोमवार सुबह तक नहीं आएं. इसलिए परिजन रात से ही तलाशने में जुटे थे.

परिजनों को सोमवार को शिवम चौहान के एक्सीडेंट की सूचना मिली. वह लोग इलाज के लिए भमौरा सीएचसी लेकर गए. मगर, शिवम चौहान की मौत हो गई. इससे परिवार में कोहराम मच गया. नए साल और छोटे भाई के जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गईं. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. इसके साथ ही मृतक के परिजनों ने दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस मामले में जांच में जुटी है.

अज्ञात वाहन चालक फरार, तलाश में पुलिस

इको कार में टक्कर मारने वाला वाहन चालक रात में ही फरार हो गया. उसकी तलाश में पुलिस जुटी है. लेकिन, वाहन नहीं मिला. पुलिस रोड की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में है.

Also Read: ताजनगरी में हुई रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना, 100 मीटर तक हाईवे पर चिपक गए शव के टुकड़े, रौंदते रहे वाहन
एक्सीडेंट और हत्या में उलझी पुलिस

शिवम चौहान की मौत एक्सीडेंट में हुई है. मगर, परिजनों ने मृतक के दोस्त लल्ला पर हत्या का आरोप लगाया है. इसके बाद पुलिस हत्या और एक्सीडेंट में उलझ गई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version