15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Internship: यूपी के नगरीय निकायों में युवाओं को मिलेगा इंटर्नशिप करने का मौका, लांच किया ट्यूलिप कार्यक्रम

ट्यूलिप कार्यक्रम में नगर निकाय प्रशासन, स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी में काम करने का मौका मिलेगा. निदेशक नगर निकाय ने अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा व अपर मुख्य सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग को इसके लिये पत्र भेजा गया है. इसके लिये यूनिवर्सिटी व कॉलेजों से टाई अप (tie-up) करने का फैसला किया है.

Lucknow: उत्तर प्रदेश (UP) के युवाओं को अब नगरीय निकायों के साथ काम करने का मौका मिलेगा. इस नगरीय शिक्षण इंटर्नशिप कार्यक्रम ‘ट्यूलिप’ (TULIP) के अंतर्गत युवाओं को नगरीय निकाय निदेशालय के अधीन नगर निकाय प्रशासन, स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी आदि में काम करने का अनुभव मिलेगा. छात्र इस इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए सीधे भी पंजीकरण करा सकते हैं.

यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के साथ टाई अप (tie-up) करने का फैसला

निदेशक नगर निकाय निदेशालय उत्तर प्रदेश नेहा शर्मा ने इस संबंध में अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा विभाग और अपर मुख्य सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग को भी पत्र भेजा है. प्राविधिक शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को इस कार्यक्रम से जोड़ने की पहल की गयी है. इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के साथ टाई अप (tie-up) करने का भी फैसला लिया गया है.

Also Read: Ayodhya News: अयोध्या पहुंचीं शालिग्राम शिलाएं, विधि-विधान से हुई पूजा-अर्चना
प्रदेश के सभी नगर निकायों को निर्देश जारी

निदेशक नगर निकाय नेहा शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी नगर निकायों को निर्देशित किया गया है कि वह ‘ट्यूलिप’ के सफल क्रियान्वयन के लिये संबंधित निकाय में स्थित कार्यालय के नजदीकी कॉलेज अथवा विश्वविद्यालय से करार करते हुए छात्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करें.

निदेशक नगर निकाय ने उच्च शिक्षा संस्थानों एवं महाविद्यालयों तथा प्राविधिक शिक्षा संस्थानों एवं महाविद्यालयों को नगर निकाय से साथ टाई अप (tie-up) कर ट्यूलिप इंटर्न उपलब्ध कराने संबंधी निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है.

यह है न्यूनतम अर्हता

नगरीय शिक्षण इंटर्नशिप कार्यक्रम-ट्यूलिप (TULIP) से इंटर्नशिप करने के लिए छात्र का किसी भी विषय या स्ट्रीम से उच्च शिक्षा प्राप्त होना जरूरी है. इसमें स्नातक, परास्नातक, एम.फिल, पीएचडी, डिप्लोमा धारक, छात्र-छात्राएं इस इंटर्नशिप कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं. अभ्यर्थी अंतिम नतीजे जारी होने की तिथि से 36 माह के भीतर ही आवेदन कर सकते हैं. इंटर्नशिप कार्यक्रम की समय सीमा निकाय से निर्धारित की जाएगी.

यह है निकायवार निर्धारित लक्ष्य

  • नगर निगम (10 लाख से अधिक जनसंख्या) : 20 प्रतिभागी

  • नगर निगम (10 लाख की जनसंख्या तक ) : 15 प्रतिभागी

  • नगर पालिका परिषद (01 लाख से अधिक जनसंख्या) : 05 प्रतिभागी

  • नगर पालिका परिषद (01 लाख की जनसंख्या तक) : 02 प्रतिभागी

  • नगर पंचायत : 01 प्रतिभागी

छात्र सीधे भी कर सकते हैं पंजीकरण

छात्र इस इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए सीधे भी पंजीकरण करा सकते हैं. इच्छुक छात्र-छात्राएं दिए गए इस लिंक https://internship.aicte-india.org/register_new.php पर सीधे जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण के बाद वह नगर निकाय के इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें