Bareilly News: बरेली में अग्निपथ योजना का भारी विरोध, युवाओं ने जाम किया हाईवे, SDM के सामने रखी ये मांग
Bareilly News: अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की आग बरेली तक पहुंच गई है. यहां शनिवार को बड़ी संख्या में युवा बरेली-दिल्ली नेशनल हाइवे पर धरने पर बैठ गए, जिसके बाद वाहनों की लंबी कतारें लगने से राहगीरों को दिक्कत होने लगी.
Bareilly News: सेना की अग्निपथ योजना का विरोध बरेली में भी होने लगा है. शनिवार को बड़ी संख्या में युवा बरेली-दिल्ली नेशनल हाइवे पर धरना पर बैठ गए. इससे हाइवे जाम हो गया. वाहनों की लंबी कतारें लगने से राहगीरों को दिक्कत होने लगी. हालांकि, एक बार युवाओं को रोक लिया गया था. मगर, यह दोबारा हाइवे पर आए और जाम लगा दिया. पुलिस ने युवाओं को काफी समझाने की कोशिश की. मगर, वह नहीं मानें. वह एसडीएम को ज्ञापन देने पर अड़े थे, जिसके चलते एमडीएम के आने के बाद युवाओं ने ज्ञापन दिया, तब कहीं जाकर युवा हाईवे से हटे. इसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका.
शनिवार को नेशनल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा के पास मंदिर पर सैकड़ों युवा अचानक पहुंच गए. यहां एकत्रित होने के बाद युवा जुलूस की शक्ल में बरेली-दिल्ली नेशनल हाईवे पर पहुंच गए. पुलिस अलर्ट होने के कारण एक बार इनको रोक लिया गया, लेकिन कुछ देर बाद युवाओं की टोली फिर से सड़क जाम करने पर आमादा हो गई.इससे कुछ देर को हाइवे जाम हो गया. पुलिस के हाथ-पैर फूल गए.
सीओ मीरगंज राजकुमार मिश्रा ने काफी समझाया.मगर,युवा नहीं माने.वह एसडीएम को बुलवाने की मांग कर रहे थे. करीब 15 मिनट बाद एसडीएम मीरगंज पहुंचे. उनको ज्ञापन दिया. इसके बाद युवा हाइवे से हटे. ज्ञापन के माध्यम से युवाओं ने अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की. बोले, देश के नौजवान इस पर आश्रित थे. बहुत सारे नौजवान ने आत्महत्या कर ली. सभी कुछ प्राइवेट किया जा चुका है, लेकिन सेना भर्ती को मत कीजिए.
भारत के 75 फीसदी नौजवान इसी पर आश्रित थे. अपने बच्चे को कोई भी चार साल के लिए गोली खाने के लिए बॉर्डर पर नहीं भेजेगा. माता पिता अपने बच्चे से उम्मीद रखे हुए हैं. बच्चो को उम्मीद पूरी नहीं होगी, तो वह क्या करेंगे.अगर, अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिया, तो संसद- विधायक का कार्यकाल घटाकर एक साल करने की मांग की.इस दौरान थाना प्रभारी संजय सिंह के साथ ही मीरगंज व शाही थाने की पुलिस और पीएसी भी मौजूद थी.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद