Zila Panchayat Adhyaksh chunav Update : समाजवादी पार्टी की जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी रहीं मालती रावत ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. पार्टी छोड़ने और अध्यक्ष पद का चुनाव न लड़ने का एलान कर चुकीं मालती ने कहा कि उनके पति की नौकरी खतरे में पड़ने का डर दिखाया गया था. उनके लिए पति से नौकरी से बड़ी कोई चीज नहीं है, इसलिए वह मैदान से हटीं.
पूर्व सपा नेता मालती रावत ने कहा-‘मैंने पार्टी (समाजवादी पार्टी) नहीं छोड़ी, बिना मेरा पक्ष जाने मुझे हटाया गया है. मेरे पति इनकम टैक्स में अपर आयुक्त हैं, भाजपा ने मुझ पर दबाव बनाने का प्रयास किया. बीजेपी से मुझे ऑफर मिला, मुझसे कहा गया था कि तुम्हे निर्विरोध अध्यक्ष बना दिया जाएगा लेकिन मैंने ठुकरा दिया.’
उन्होंने कहा-‘मैंने अपनी पार्टी (सपा) के ऊपर कोई दाग नहीं लगाया. मेरे पति की नौकरी फंस रही थी. पति के नौकरी से बढ़कर मेरे लिए कुछ नहीं.’ नौकरी पर खतरे का पता कैसे लगा के सवाल पर मालती का कहना था- ‘मेरे पति के पास ऊपर से सूचना आई थी.’
यूपी के 53 जिलों में मतदान जारी : यूपी के 53 जिलों में आज जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव हो रहा है. इससे पहले नामांकन और नाम वापसी में सियासी कौशल दिखाकर 75 में से 21 में भाजपा ने अपने प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय करा दिया था. सपा का प्रत्याशी सिर्फ इटावा में निर्विरोध चुना जाना था. आज 45 जिलों में भाजपा का सपा से सीधा मुकाबला जारी है तो दोनों दल 4 जिलों में त्रिकोणीय और 3 जिलों में चतुष्कोणीय मुकाबले में हैं. मतदान सुबह 11 से जारी है जो दोपहर 3 बजे तक चलेगा. मतदान के बाद दोपहर 3 बजे से मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं. रामपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव और सुल्तानपुर में त्रिकोणीय मुकाबला होगा वहीं एटा, सीतापुर और जौनपुर में चतुष्कोणीय जबकि 45 जिलों में भाजपा व सपा के बीच सीधा मुकाबला होगा.
इन सीटों पर है भाजपा और सपा का सीधा मुकाबला : मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, हापुड़, बिजनौर, संभल, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरेया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, लखनऊ, अमेठी, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, अंबेडकर नगर, अयोध्या, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र.