19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: संभल के जुबेर बने मिस्टर UP, मुजफ्फरनगर के प्रशांत वीर को मिला मसल मैन ऑफ यूपी का खिताब

अलीगढ़ में प्रदेश स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस दौरान 200 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी मांसपेशियों (Muscles) का बेहतरीन प्रदर्शन किया. संभल के जुबेर खान ने मिस्टर यूपी का खिताब जीता, तो मुजफ्फरनगर के प्रशांत वीर को मसल मैन ऑफ यूपी का अवार्ड मिला.

Aligarh News: अलीगढ़ में प्रदेश स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप (Body building championship) का आयोजन किया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 200 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी मांसपेशियों (Muscles) का बेहतरीन प्रदर्शन किया. संभल के जुबेर खान ने मिस्टर यूपी का खिताब जीता, तो मुजफ्फरनगर के प्रशांत वीर को मसल मैन ऑफ यूपी का अवार्ड मिला.

प्रतियोगिता में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने किया प्रदर्शन

सासनी गेट स्थित माहेश्वरी इंटर कॉलेज में जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने शेखर सर्राफ क्लासिक प्रदेशीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रदेश के विभिन्न जिलों से 200 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में 55 किलो से कम वजन के प्रतिभागियों से लेकर 85 किलो ग्राम वर्ग भार तक के बॉडी बिल्डर्स शामिल हुए.

प्रतियोगिता में अतिथि रहे मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सर्राफ ने प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले और प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी दिलाने की बात कही.

संभल के जुबेर बने मिस्टर यूपी

प्रतियोगिता में पुरुष प्रतिभागियों ने अपनी मांसपेशियों का मंच पर गजब प्रदर्शन किया. भीड़ अधिक होने के कारण महिलाओं की प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया. प्रतियोगिता में संभल के जुबेर खान को शेखर सर्राफ क्लासिक मिस्टर यू पी बने और मुजफ्फरनगर के प्रशांत वीर सिंह को डॉ. हेडगेवार टाइटल मसल मैन आफ यूपी का खिताब जीता.

55 किलो से कम वर्ग भार

55 किलो से कम वर्ग भार में बुलंदशहर के सालिम प्रथम रहे. इसके अलावा फिरोजाबाद के सनी द्वितीय, गोरखपुर के मुकेश तृतीय, अलीगढ़ के अजय कुमार चतुर्थ और वाराणसी के ऋषभ पांचवें स्थान पर रहे. इसके अलावा 55-60 किलो भार वर्ग में महिपाल, गाज़ियाबाद (प्रथम), तनवीर खान, फ़िरोज़ाबाद (द्वितीय), अमित (तृतीय), सुलेमान, अलीगढ़ (चतुर्थ), मनीष दुबे, अलीगढ़ ने पांचवा स्थान प्राप्त किया.

60-65 किलो भार वर्ग में

60-65 किलो भार वर्ग में- देवेंद्र,अलीगढ़ (प्रथम), शिवम, फ़िरोजाबाद (द्वितीय), मोहम्मद आरिफ, अलीगढ़ (तृतीय), प्रदीप तिवारी,एएमयू, (चतुर्थ) और अलीगढ़ के अजय ने पांचवा स्थान प्राप्त किया. इसी तरह 65-70 किलो भार वर्ग में- निक्की (अलीगढ़), जुनैद (संभल),निमेश कुमार (अलीगढ़), शहंशाह (अलीगढ़), भूपेंद्र (फ़िरोज़ाबाद). 70-75 किलो भार वर्ग में-नाजिम मलिक (बुलदशहर), जीशान अंसारी (शिकोहाबाद), उमर (प्रयागराज), उमैर (अलीगढ़), राशिद (फिरोजाबाद)

Also Read: Aligarh News: डीएस कॉलेज के मैनेजमेंट का कार्यकाल समाप्त, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह बने नए प्रशासक

इसके अलावा 75-80 किलो वर्ग भार में- जुबैर खान (शिकोहाबाद), गौरव (अलीगढ़), भानु प्रताप सिंह(अलीगढ़), गुरप्रीत (मुजफ्फरनगर) सलमान (अलीगढ़). 80-85 किलो वर्ग भार में-प्रशांत वीर सिंह (मुजफ्फरनगर), अर्जुन भार्गव (गाजियाबाद), ललित सिंह (अलीगढ़), हर्ष यादव (अलीगढ़), जुबेर (संभल).

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें