Aaj Ka Mausam: यूपी में अब गर्मी की बारी! बढ़ने वाला है तापमान, ठंड के बीच इस दिन से बदलेगा मौसम
Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह भारत के कई इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा. उत्तर-पश्चिम भारत के इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. इस दौरान हवा की रफ्तार में इजाफा होगा. कंपकंपी वाली सर्दी का अहसास होगा. 10 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश होने से मौसम के तेवर तल्ख रहेंगे.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/07011-pti01_07_2025_000238b-1024x694.jpg)
Aaj Ka Mausam: मौसम का मिजाज देखकर लगता है कि अगले एक सप्ताह में इसका मिजाज पूरी तरह बदल जाएगा. भीषण सर्दी के बाद अब गर्मी का दौर शुरू होने वाला है. तापमान में इजाफा होना शुरू हो गया है. दिल्ली का तापमान एक बार फिर दहाई अंक में हैं. यहीं हाल यूपी का भी है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान में इजाफा हो रहा है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 12 फरवरी तक सर्दी की हालत बनी रहेगी. इसके बाद मौसम शुष्क रहने वाला है, जिसमें सर्दी में कमी आएगी.
इस सप्ताह रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह भारत के कई इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा. उत्तर-पश्चिम भारत के इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. इस दौरान हवा की रफ्तार में इजाफा होगा. कंपकंपी वाली सर्दी का अहसास होगा. 10 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश होने से मौसम के तेवर तल्ख रहेंगे. यूपी में भी मौसम में इस दौरान बदलाव आ सकता है. हालांकि इसके बाद न्यूनतम तापमान में इजाफा होगा. ठंड में कमी आएगी.
तापमान में गिरावट के संकेत नहीं
मौसम विभाग का अनुमान है कि यूपी में अगले एक सप्ताह के अंदर तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आने वाला है. अगले एक हफ्ते तक प्रदेश में कोहरा छाने से लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है. इसके साथ ही 14 फरवरी तक प्रदेश में तेज हवा और बारिश होने के आसार भी नहीं जताए गए हैं. यूपी में मौसम में बहुत खास बदलाव की उम्मीद नहीं है.
कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. कई इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं. बादलों की आवाजाही नहीं रहने के कारण खिली धूप निकलेगी. हालांकि 10 से लेकर 12 फरवरी तक राजधानी लखनऊ से लेकर कानपुर, आगरा, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, मेरठ समेत कई और जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख सकता है.
इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का अनुमान है कि 10, 11,13 और 14 फरवरी तक राज्य में मौसम साफ और शुष्क रहेगा. मौसम विभाग की ओर से किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. विभाग का अनुमान है कि एक सप्ताह के बाद तापमान में इजाफा हो सकता है.
Also Read: Rain Alert: 10 से 12 फरवरी तक राहत नहीं, आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट, आईएमडी की वॉर्निंग