5 पद्म अवार्डीज के संग अभिषेक मेहरोत्रा को मिला बृज रत्न विशिष्ट अवार्ड
बृज क्षेत्र के आगरा शहर में जन्मे अभिषेक मेहरोत्रा को देश के मशहूर पांच पद्मश्री विजेताओं की मौजूदगी में बृज रत्न विशिष्ट अवार्ड से नवाजा गया.
ब्रज में पैदा हुए,वहीं शिक्षा दीक्षा हुई और उसके बाद अपनी मेहनतन और जज्बे के दम पर अपने शहर का नाम रोशन किया. बृज रत्न अवार्ड की विशिष्ट्ता ये है कि ये पाने वाले कुछ अवॉर्डीज पदमश्री पा चुके हैं और जिन्हें ब्रज रत्न मिला है ये साधारण नही है बल्कि जुनूनी लोग है. यह विचार मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल ने इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित ब्रज रत्न अवार्ड समारोह के सातवे संस्करण में अपनी ब्रज भाषी अंदाज में व्यक्त किए. मंच से जैसे ही ब्रज भाषा में उन्होंने अपना संबोधन शुरू किया, हाल तालियों से गूंज उठा.
अमृतकाल में दिया जा रहा है अवार्ड
विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने इस मौके पर कहा कि आप लोगों ने बहुत पुरस्कार जीते होंगे पर अपने शहर में जब पुरस्कार मिलते है तो ये बड़ी उपलब्धि होती है. ये अवार्ड अमृतकाल में दिया जा रहा है. सभी प्रतिभाशाली व्यक्तित्व लोगों को अपने क्षेत्र में कुछ नया करने की प्रेरणा दे रहे है.
बृज भूमि से जुड़े सितारों को ब्रज रत्न सम्मान दिया गया
बृज क्षेत्र के आगरा शहर में जन्मे अभिषेक मेहरोत्रा को देश के मशहूर पांच पद्मश्री विजेताओं की मौजूदगी में बृज रत्न विशिष्ट अवार्ड से नवाजा गया. समारोह में आध्यात्म, साहित्य, खेल, अभिनय, फिल्म निर्माण, नृत्य और संगीत सहित 10 विभिन्न क्षेत्रों में विश्व स्तर पर बृज की कीर्ति पताका फहरा चुके बृज भूमि से जुड़े सितारों को ब्रज रत्न सम्मान दिया गया. समारोह में पद्मश्री व पद्म भूषण गोपालदास नीरज को अमृत सम्मान (मरणोपरांत) भी दिया गया. इसी प्रकार एयर मार्शल ऐके सिंह के संग पद्मश्री अनूप जलोटा (भजन एवं गज़ल गायक), पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया (वरिष्ठ साहित्यकार),पद्मश्री डॉ.ललित कुमार गुप्ता (चिकित्सक), पद्मश्री नलिनी-कमलिनी अस्थाना (कथक नृत्यांगना) को बृज रत्न अवार्ड से नवाजा गया.
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए मिला बृज रत्न विशिष्ट अवार्ड
डेढ़ दशक से अधिक समय से देश की राजधानी में पत्रकारिता कर रहे अभिषेक मेहरोत्रा को डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए बृज रत्न विशिष्ट अवार्ड से नवाजा गया है. यूपी सरकार के प्रमुख सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने उन्हें ये अवार्ड देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की. इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एस पी सिंह बघेल ने कहा कि आगरा के अभिषेक पत्रकारिता के उभरते सितारे हैं,अवार्ड जिम्मेदारी के साथ नए आयाम रचने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
आगरा के मूल निवासी अभिषेक मेहरोत्रा ने शहर के सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा ली है. आगरा के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के के एम आई संस्थान से उन्होंने पत्रकारिता में मास्टर डिग्री ली है. वे आगरा कॉलेज के पूर्व छात्र रहे चुके हैं. देश के कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में डिजिटल डोमेन का नेतृत्व कर चुके अभिषेक मेहरोत्रा की गिनती देश के प्रमुख डिजिटल पत्रकारों में होती है. वर्तमान में वे प्रतिष्ठित मीडिया समूह बिजनेस वर्ल्ड में बतौर डिजिटल संपादक कार्यरत हैं.
इस अवसर पर उत्तराखंड उच्च न्यायालय के जस्टिस लोकपाल सिंह ने कहा कि ब्रज का यह प्रेम ब्रज रत्न अवार्ड मुझे आप सभी के बीच ले आया है. इस आयोजन में विभूतियों को सम्मानित किया जाना सराहनीय प्रयास है. हीरे की परख हर किसी को नहीं होती. इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के चेयरमैन पूरन डावर,समारोह की सलाहकार समिति के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह सहित अन्य सभी पदाधिकारी निश्चित रूप से इस आयोजन के लिए बधाई के पात्र हैं
अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश
इनक्रेडिबल इंडिया के चेयरमैन पूरन डावर और संस्था की एडवाइजरी कमेटी के अध्यक्ष एके सिंह ने कहा कि पिछले एक दशक से हम अभिषेक की प्रगति के साक्षी है और आगरा को उन पर गर्व है. इस मौके पर अभिषेक मेहरोत्रा ने कहा कि अवार्ड के साथ आपको एक जिम्मेदारी भी मिलती है और वो है समाज की आपसे अपेक्षा, मेरी कोशिश रहेगी की मैं अपेक्षाओं पर खरा उतरूं. साथ ही उन्होंने कहा कि वाकई ये अवार्ड विशिष्ट है क्योंकि 7 साल में पहली बार किसी पत्रकार को बृज रत्न विशिष्ट अवार्ड से नवाजा गया है.