Loading election data...

Agra News: आगरा में मेट्रो का संचालन शुरू, पीएम मोदी ने कोलकाता से वर्चुअली दिखाई हरी झंडी

Agra News यूपी एक और शहर आगरा में मेट्रो सेवा शुरू हो गई. इससे पहले लखनऊ में मेट्रो का संचालन होता है. यूपी में कानपुर में भी मेट्रो ट्रैक बिछ रहा है. जल्द ही वहां भी मेट्रो सेवा शुरू होगी.

By Amit Yadav | March 7, 2024 6:34 AM

आगरा: पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर आगरा (Agra News) में मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया. आगरा मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन ताज ईस्ट के मन:कामेश्वर तक कुल 6 किलोमीटर तक मेट्रो चलेगी. सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस मौके पर आगरा में मौजूद रहेंगे. वो मेट्रो में सफर भी करेंगे. मेट्रो ट्रेन के छह किलोमीटर के ट्रैक में तीन भूमिगत स्टेशन का 11 महीने में निर्माण कराया गया है. आमजनों के लिए मेट्रो की सुविधा 7 मार्च से शुरू होगी.

आगरा मेट्रो रेल परियोजना एक नजर

  • मेट्रो परियोजना की कुल लागत 8,379 करोड़ रुपए
  • मेट्रो के 30 किलोमीटर लंबे दो कॉरिडोर होंगे
  • मेट्रो में कुल 27 स्टेशन बनेंगे, जिसमें 20 एलिवेटेड और 7 भूमिगत होंगे
  • प्रथम कॉरिडोर 14 किमी ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा तक
  • द्वितीय कॉरिडोर 16 किमी आगरा कैंट स्टेशन से कालिंदी विहार तक

खासियत

  • मेट्रो में  973 यात्री कर सकेंगे सफर
  • बेहतरीन ब्रेक सिस्टम, जिससे बिजली बनेगी
  • कोच में 25 सीसीटीवी और डिस्प्ले बोर्ड
  • पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लैस
  • मेट्रो का संचालन पीएसी डिपो में बने कंट्रोल रूम से होगा

मेट्रो स्टेशन में ये है खास
आगरा मेट्रो स्टेशन में स्थानीय शिल्प कला को स्थान दिया गया है. स्टेशन परिसर में आसपास के महत्वपूर्ण स्थानों और क्षेत्रों के नाम अंकित हैं. सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं. एक स्टेशन पर 28 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सभी स्टेशनों की सुरक्षा का जिम्मा उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (यूपी एसएसएफ) के पास है. यूपी एसएसएफ के करीब 150 जवानों की तैनाती की गई है

7 मार्च से जनता के लिए सेवा शुरू
यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्र ने बताया कि आगरा मेट्रो के प्रथम कॉरिडोर में कुल 14 स्टेशन हैं. जिनमें से प्रायोरिटी कॉरिडोर के 6 स्टेशनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इसमें ताज पूर्वी गेट, कैप्टन शुभम गुप्ता, फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड है और ताजमहल, आगरा किला और मन:कामेश्वर मेट्रो स्टेशन भूमिगत हैं. अभी इन 6 मेट्रो स्टेशन के बीच में ही ट्रेन का संचालन किया जाएगा. आगरा मेट्रो की सेवा आम जनता के लिए 7 मार्च से शुरू होगी. यात्रियों को 10 रुपए से 30 रुपए तक किराया देना होगा. मेट्रो का संचालन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक होगा.

Next Article

Exit mobile version