Agniveer Bharti: अग्निवीर भर्ती रैली आगरा में आज से, 12 जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल

Agniveer Bharti: एआरओ आगरा की सेना भर्ती रैली 14 जुलाई रविवार से शुरू हो गई. 23 जुलाई तक 12 जिलों के उम्मीदवारों को दिया जाएगा मौका.

By Amit Yadav | July 14, 2024 9:13 AM
an image

आगरा: सेना भर्ती कार्यालय आगरा तीन चरणों में अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Bharti) का आयोजन कर रहा है. पहले चरण में 12 जिलों आगरा, अलीगढ़, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर, मथुरा और मैनपुरी के युवाओं के लिए आयोजित की जा रही है. दूसरे और तीसरे चरण में सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट और सिपाही फार्मा पदों के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के युवा शामिल होंगे. भर्ती रैली के दौरान लगभग 15 हजार अग्निवीर, सैनिक नर्सिंग सहायक और सिपाही फार्मा उम्मीदवार शामिल होंगे.

एकलव्य स्टेडियम में हो रहा आयोजन

14 जुलाई 2024 से आयोजित होने वाली इस भर्ती रैली (Agniveer Bharti) में अभ्यर्थियों का प्रवेश एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर में सुबह 1 बजे से शुरू होगा. पहले दिन सेना भर्ती कार्यालय आगरा की अग्निवीर भर्ती रैली अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं और 8वीं पास) वर्ग के लिए युवाओं की दौड़ के साथ शुरू होगी. जिन उम्मीदवारों ने अप्रैल 2024 में आयोजित ऑनलाइन सीईई को पास कर लिया है, उन्हें मूल दस्तावेजों के साथ अपने प्रवेश पत्र में दी गई तिथि पर एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में रिपोर्ट करना होगा.

भर्ती रैली का वीडियो न बनाने के निर्देश

भर्ती में शामिल होने आए अभ्यर्थियों को मैदान में इकट्ठा किया जाएगा और निर्धारित समय के भीतर 100 के समूह में 1.6 किलोमीटर की दौड़ कराई जाएगी. समय पर दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए भेजा जाएगा. जिसमें बीम, 9 फीट डिच और जिग जैग बैलेंस शामिल है. इसके बाद दस्तावेजों की जांच होगी और सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा. चिकित्सकीय रूप से अनफिट पाए गए उम्मीदवारों को समीक्षा के लिए सैन्य अस्पताल आगरा भेजा जाएगा. सेना भर्ती कार्यालय आगरा की ओर से सभी अभ्यर्थियों एवं भर्ती प्रक्रिया में आने वाले व्यक्तियों से अनुरोध किया गया है कि वे एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में चल रही भर्ती प्रक्रिया का कोई भी वीडियो रिकार्ड न करें.

जिला प्रशासन कर रहा सहयोग

जिला प्रशासन ने रैली के लिए आने वाले उम्मीदवारों के लिए आवास, मोबाइल शौचालय, पीने का पानी, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों से उम्मीदवारों को लाने-ले जाने के लिए बसे उपलब्ध कराई हैं. रैली स्थल तक अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए सभी प्रमुख स्थानों पर पर्याप्त सूचना पत्रक प्रदर्शित किए गए हैं. रेलवे स्टेशनों पर नियमित रूप से घोषणाएं की जा रही हैं. सेना और पुलिस ने सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त उपाय किए गए हैं.

इस कार्यक्रम के अनुसार 12 जिलों के उम्मीदवार शामिल होंगे

  • 14 जुलाई 2024 एआरओ आगरा के तहत सभी 12 जिलों यानी आगरा, अलीगढ़, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी और मथुरा के लिए अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास) और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास) श्रेणी की भर्ती रैली आयोजित की जाएगी.
  • 15 जुलाई 2024- अग्निवीर कार्यालय सहायक/अग्निवीर तकनीकी श्रेणी की भर्ती एआरओ आगरा के अंतर्गत सभी 12 जिलों अर्थात आगरा, अलीगढ़, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी और मथुरा के अभ्यर्थियों लिए आयोजित की जाएगी.
  • 16 जुलाई 2024- अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती हाथरस और झाँसी जिलों के अभ्यर्थियों लिए होगी.
  • 17 जुलाई 2024- अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती ललितपुर, मैनपुरी और जालौन जिलों के लिए होगी.
  • 18 जुलाई 2024- अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती इटावा, फिरोजाबाद और कासगंज जिलों के लिए होगी.
  • 19 जुलाई 2024- अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती अलीगढ़ जिले के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की श्रेणी.
  • 20 जुलाई 2024- अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती एटा और मथुरा (छाता और गोवर्धन तहसील) जिलों अभ्यर्थियों लिए होगी.
  • 21 जुलाई 2024- अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती मथुरा (मथुरा, महावन और मट तहसील) जिले के अभ्यर्थियों लिए होगी.
  • 22 जुलाई 2024- अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती आगरा (एत्मादपुर, किरौली और फतेहाबाद तहसील) जिले के लिए होगी.
  • 23 जुलाई 2024- अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती आगरा (आगरा, बाह और खेरागढ़ तहसील) जिले के अभ्यर्थियों लिए होगी.
  • 24 और 25 जुलाई 2024- चिकित्सा और अंतिम दस्तावेज के लिए आरक्षित दिन.

यूपी-उत्तराखंड के लिए सिपाही फार्मा का भर्ती कार्यक्रम

  • 30 जुलाई 2024- यूपी और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए सिपाही फार्मा की श्रेणी के लिए भर्ती होगी.
  • 31 जुलाई 2024 और 01 अगस्त 2024- सिपाही फार्मा के मेडिकल और सिपाही तकनीकी नर्सिंग सहायक और सिपाही फार्मा के अंतिम दस्तावेजीकरण के लिए आरक्षित दिन.

यूपी-उत्तराखंड के लिए सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक भर्ती

  • 27 जुलाई 2024- यूपी और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक की श्रेणी के लिए भर्ती होगी.
  • 28 और 29 जुलाई 2024- सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक के मेडिकल के लिए आरक्षित दिन.

दस्तावेजों की सूची के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करें

Agniveer bharti: अग्निवीर भर्ती रैली आगरा में आज से, 12 जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल 2
Exit mobile version