आगरा. आगरा में ट्रांस यमुना कॉलोनी के एक अस्पताल में अपने बेटे का ऑपरेशन करने पहुंचे पिता ने लालच के चलते अपने हजारों रुपए गवा दिए. पैसे कमाने के बाद पिता ने पुलिस को अपने साथ टप्पे बाजी की सूचना दी. लेकिन जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मामला जुए में पैसे हारने का सामने आया.
जानकारी के अनुसार आगरा के थाना बसौनी क्षेत्र के बदौस गांव के रहने वाले रामवीर पुत्र करण सिंह अपने बेटे श्यामसुंदर का अपेंडिक्स का ऑपरेशन करने के लिए आगरा आए थे. उन्हें अपने बेटे को अस्पताल में भर्ती करना था. इससे पहले वह ट्रांस यमुना फेस टू में बाल कटवाने ने के लिए अपने बेटे के साथ नाई की दुकान तलाश में लगे. इस दौरान कुछ लोग पर्ची निकालो पैसा कमाओ का खेल खेल रहे थे. रामवीर सिंह भी वहीं पर रुक गए और यह खेल देखने लगे. उनके मन में लालच आया और उन्होंने जो पैसे बच्चे के इलाज के लिए रखे थे उन पैसे से खेल खेलना शुरू कर दिया
शुरू में रामवीर थोड़े पैसों से ज्यादा पैसे जीत गए. लेकिन इसके बाद उनके मन में लालच आ गया और वह धीरे-धीरे सभी पैसे इस खेल में लगाते चले गए. और उनकी जेब में रखे हुए 41000 हार गए.
इसके बाद रामवीर सिंह ने पुलिस को हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दी. कि उनके साथ टप्पेबाजी कर ली गई है. ऐसे में नुनिहाई चौकी इंचार्ज मौके पर जांच पड़ताल करने पहुंचे. उन्होंने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी इसके बाद पूरा सच सामने आ गया.
थाना एत्मादुद्दौला प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया रामवीर के साथ कोई भी टप्पे बाजी की घटना नहीं हुई है. रामवीर जो पैसे अपने बेटे के इलाज के लिए लेकर आया था उसे पैसे को लेकर वह जुआ खेलने बैठ गया और जुए में सारे पैसे हार गया.