21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra Expressway: आगरा एक्सप्रेस वे पर आज से रूट डायवर्जन, एयर स्ट्रिप पर होगी एयरफोर्स की गगन शक्ति एक्सरसाइज

आगरा एक्सप्रेस (Agra Expressway) पर आज से एक सप्ताह तक चार किलोमीटर रोड पर वाहन नहीं चलेंगे. कबीरपुर के पास एयर स्ट्रिप से पहले रूट डायवर्जन लागू किया गया है.

आगरा: आगरा एक्सप्रेसवे (Agra Expressway) पर आज से एयरफोर्स (Air Force) की गगन शक्ति एक्सरसाइट के कारण रूट डायवर्जन रहेगा. ये डायवर्जन मंगलवार सुबह से रविवार शाम तक जारी रहेगा. एक्सप्रेस पर बनी एयर स्ट्रिप के चार किलोमीटर के दायरे में सामान्य ट्रैफिक नहीं चलेगा. यहां से वाहन सर्विस रोड से निकाले जाएंगे. जाम की समस्या से निजात पाने के लिए वहां पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है.

सुखोई, मिराज, जगुआर होंगे शामिल
एयरफोर्स की गगन शक्ति एक्सरसाइज (Gagan Shakti Exercise 2024) में जगुआर, सुखोई, मिराज, हेलीकॉप्टर व एयरफोर्स के अन्य विमान शामिल होंगे. ये अभ्यास कबीरपुर गांव के सामने बनी एयर स्ट्रिप पर होगा. इस दौरान वाहनों को हैबतमऊ अंडरपास से बांगरमऊ-संडीला अंडरपास से जाने दिया जाएगा. एयरफोर्स के अधिकारियों ने जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.

यूपीडा ने टोल प्लाजा पर एनाउंसमेंट शुरू किया
आगरा एक्सप्रेसवे (Agra Expressway) कुल 302 किलोमीटर लंबा है. इस पर एक एयर स्ट्रिप भी बनी है. जिससे आपातकाल में एयर फोर्स के लड़ाकू व मालवाहक विमान इस पर उतर सकें. गगन शक्ति एक्सरसाइज के तहत इस एयर स्ट्रिप पर 7 अप्रैल को लड़ाकू विमानों की लैंडिंग व टच डाउन का अभ्यास किया जाएगा. ये अभ्यास 10 अप्रैल तक जारी रहेगा. यूपीडा (UPEIDA) ने टोल प्लाजा रूट डायवर्जन की जानकारी देने के लिए एनाउंसमेंट भी शुरू कर दिया है. एयर स्ट्रिप के आस-पास बैरिकेडिंग की जा रही है. एयर स्ट्रिप को सुधारा जा रहा है. लगभग 4 किलोमीटर का एरिया इस दौरान पूरी तरह से बंद रहेगा.

Also Read: अतीक की बहन आयशा नूरी और अशरफ की पत्नी जैनब पर इनाम घोषित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें