सत्संग सभा द्वारा अवैध कब्जे के मामले में किसान नेता ने कहा, सत्संगियों पर कब चलेगा बाबा का बुलडोजर
दयालबाग डूब क्षेत्र में सत्संगियों द्वारा किए गए अवैध कब्जे के मामले में प्रशासन ने उन्हें 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है. कब्जा न हटाने के बाद कड़ी कार्रवाई के लिए भी कहा है. लेकिन वही अब इस मामले में किसान नेताओं का कहना है कि सरकार अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चला रही है. पर यहां बुलडोजर नहीं चल रहा.
आगरा. दयालबाग डूब क्षेत्र में सत्संगियों द्वारा किए गए अवैध कब्जे के मामले में प्रशासन ने उन्हें 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है. कब्जा न हटाने के बाद कड़ी कार्रवाई के लिए भी कहा है. लेकिन वही अब इस मामले में किसान नेताओं का कहना है कि सरकार अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चला रही है. लेकिन इन सत्संगियों द्वारा किए गए अवैध कब्जे पर सरकार का बुलडोजर कब चलेगा.
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय किसानों की जमीनों पर और सरकारी जमीन पर सत्संग सभा द्वारा लगातार कब्जे किए जा रहे हैं. लेकिन प्रशासन मौन बना हुआ है. सिर्फ नोटिस देने से काम नहीं चलेगा इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए और मुझे विश्वास है कि बाबा का बुलडोजर जिस तरह से अन्य अवैध संपत्तियों पर चल रहा है यहां भी चलेगा.