UP News: आगरा के अस्पताल में प्लेट डालने के नाम पर मरीज से ठगे हजारों रुपए, स्वास्थ्य विभाग की टीम का छापा

आगरा के एक अस्पताल में मरीज के शरीर में प्लेट डालने के नाम पर 50 हजार रुपये ले लिए गए. मरीज जब दूसरे अस्पताल में जांच कराने पहुंचा. तब उसे इस बात की जानकारी हुई. मरीज की शिकायत पर स्वास्थ्य की टीम ने छापा मारा. जिसमें टीम को कई लापरवाही मिली.

By Prabhat Khabar News Desk | October 11, 2023 6:29 PM
an image

आगरा: आगरा के भगवान टॉकीज चौराहे पर संचालित एक हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को एक मरीज की शिकायत पर छापा मारा. स्वास्थ्य विभाग की टीम को अस्पताल में बिना डॉक्टर के आईसीयू ऑपरेट होता हुआ मिला. साथ ही जो स्टाफ हॉस्पिटल में मौजूद था, वह पूरी तरह से अनट्रेंड था. हालांकि स्वास्थ्य की टीम के पहुंचते ही एक सत्ताधारी पार्षद भी अस्पताल की सिफारिश में पहुंच गया. जिसकी वजह से स्वास्थ्य की टीम भी दबाव में दिखाई दी और अस्पताल में मरीज भर्ती न करने के निर्देश देकर वापस चली गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा के एसीएमओ डॉक्टर अमित रावत के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भगवान टॉकीज चौराहे के पास स्थित निजी हॉस्पिटल पर छापा मारने के लिए पहुंची थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुंचते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया. इसके बाद टीम हॉस्पिटल में जांच पड़ताल में जुट गई. अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम की जांच पड़ताल में जानकारी मिली कि जो आईसीयू अस्पताल में संचालित किया जा रहा था, उसमें कोई भी डॉक्टर मौके पर मौजूद नहीं था. साथ ही अस्पताल में स्टाफ से जब इस बारे में बात की गई तो वह कुछ भी संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए.


अनट्रेंड स्टाफ मिला ड्यूटी करते

स्वास्थ्य की टीम ने अस्पताल में मौजूद स्टाफ के बारे में भी जानकारी ली. जिसमें पता चला कि जो स्टाफ अस्पताल में मौजूद था, वह पैरामेडिकल से पंजीकृत नहीं था. हॉस्पिटल में अवैध रूप से अनट्रेंड स्टाफ द्वारा मरीज का इलाज व उनकी देखभाल की जा रही थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम के अस्पताल में पहुंचते ही भाजपा का एक पार्षद अस्पताल की तरफ से सिफारिश के लिए मौके पर पहुंच गया. पार्षद ने स्वास्थ्य की टीम से काफी देर तक बात की. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में भविष्य में किसी भी मरीज को भर्ती न करने के निर्देश दिए और वापस चली गई.

सीएमओ ने कहा जांच चल रही है

आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि भगवान टॉकीज पर स्थित श्रीहरि हॉस्पिटल में एक मरीज को प्लेट लगाने के नाम पर 50 हजार रुपये लिए गए थे. जब मरीज दूसरे अस्पताल में पहुंचा और चेकअप कराया तो पता चला कि मरीज को प्लेट ही नहीं लगाई गई थी. मरीज की शिकायत के बाद टीम को अस्पताल में भेजा गया था. जहां कई लापरवाही मिली हैं. अभी जांच चल रही है कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: UP News: श्री कृष्ण जन्मभूमि में सीएम योगी ने किया दर्शन व पूजन, आगरा में उद्यमी अधिवेशन को किया संबोधित

Exit mobile version