26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा के रेल ओवर ब्रिज और रुई मंडी डबल फाटक 35 दिन तक रहेंगे बंद, घर से निकलने के पहले देखें यातायात प्लान

आगरा में खेरिया मोड़ रेल ओवरब्रिज और रुई की मंडी डबल फाटक गुरुवार से 35 दिन के लिए बंद रहेगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि खेरिया एयरपोर्ट अजीत नगर गेट से ईदगाह बस स्टैंड के बीच रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत की जाएगी.

आगरा. यूपी के आगरा में करीब 35 दिन के लिए खेरिया मोड़ रेल ओवरब्रिज और रुई की मंडी डबल फाटक गुरुवार से बंद किया जा रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि खेरिया एयरपोर्ट अजीत नगर गेट से ईदगाह बस स्टैंड के बीच रेलवे ओवरब्रिज की मरम्मत की जाएगी. इसका काम 18 मई से शुरू होगा.

यातायात परिवर्तन

  • – मलपुरा और खेरिया मोड़ की तरफ से ईदगाह चौराहे की ओर आने वाले सभी छोटे वाहन (दोपहिया चार पहिया, तीन पहिया) खेरिया मोड़ तिराहे से अर्जुन नगर तिराहा से बारहखंभा फाटक, छऊआ नगला फाटक होते हुए ईदगाह चौराहे से अपने गंतव्य को जाएंगे.

  • – ईदगाह चौराहे से खेरिया मोड़ तिराहा होते हुए मलपुरा की ओर जाने वाले सभी प्रकार के छोटे वाहन ईदगाह, छऊआ नगला फाटक, बारहखंभा फाटक से अर्जुन नगर खेरिया मोड़ होते हुए अपने गंतव्रू को जाएंगे.

  • – संकरा मार्ग होने के कारण ईदगाह चौराहा से शाहगंज रूई की मंडी डबल फाटक बारह खंभा फाटक से अर्जुन नगर तिराहा से खेरिया मोड़ तिराहा होकर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

  • – नो एंट्री खुलने के बाद मलपुरा, खेरिया मोड़, की तरफ से ईदगाह चौराहे से रोहता नहर चौराहा, मधु नगर समस्त भारी वाहन (ट्रक, बस, टैंकर, ट्रेलर, डीसीएम आदि) मलपुरा नहर चौराहा से रोहता नहर चौराहा, मधु नगर चौराहे से क्लब चौराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.

  • – नो एंटी खुलने के बाद ईदगाह चौराहे से खेरिया मोड़, मलपुरा की और आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन क्लब चौराहे से मधु नगर चौराहा से रोहता नहर चौराहा से मलपुरा नहर चौराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.

  • – खेरिया रेलवे ओवर ब्रिज का मरम्मत कार्य पूर्ण होने तक रोडवेज और टूरिस्ट बसें मलपुरा नहर चौराहा से रोहता नहर चौराहे से मधु नगर, क्लब चौराहे होकर अपने गंतव्य को जाएंगी.

Also Read: आगरा में टीचर छात्राओं को करता रहा बेड टच, रिवाल्वर दिखाकर पीठ पर मारता था हाथ , डीएम- सीपी तक पहुंचा मामला

  • – इसी प्रकार खेरिया रेलवे ओवर ब्रिज मरम्मत कार्य पूर्ण होने तक रोडवेज और टूरिस्ट बसें ईदगाह चौराहा से क्लब चौराहा, मधु नगर चौराहा, मलपुरा नहर चौराहा होकर जाएंगी.

  • – रूई की मंडी चौराहा से शाहगंज डबल फाटक की ओर जाने वाले सभी प्रकार वाहनों को रूई की मंडी चौराहा से तहसील चौराहे की ओर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगी.

  • – स्कूली वाहनों को हल्के वाहनों के रूट (ईदगाह चौराहा से छऊआ नगला फाटक से बारहखंभा फाटक से अर्जुन नगर तिराहा) से खेरिया मोड़ होकर आवागमन कराया जाएगा.

  • – अपर पुलिस आयुक्त यातायात बताया कि ओवरब्रिज पर काम चलने के दौरान सभी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें