Agra News: ताजमहल का दीदार करने के लिए अब ले सकेंगे ऑफलाइन टिकट, ASI ने खोले दो विंडो काउंटर
ताजमहल में प्रवेश के लिए लंबे समय से बंद की गई ऑफलाइन प्रक्रिया को अब फिर से चालू कर दिया गया है. एएसआई ने ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर ऑफलाइन टिकट के लिए दो विंडो खोले हैं
Agra News: ताजमहल पर बंद हुई ऑफलाइन टिकट की सुविधा अब फिर से शुरू कर दी गयी है. कोरोना की दूसरी लहर के बाद से ऑफलाइन टिकट की सभी विंडो को बंद कर दिया गया था. अब एएसआई ने एक-एक विंडो को खोला है, जिसकी वजह से पर्यटक खासा उत्साहित हैं.
कोरोना की वजह से जहां एक तरफ जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हुआ. वहीं ऐतिहासिक स्मारकों पर बढ़ रही भीड़ की संख्या को देखते हुए ताजमहल को 15 अप्रैल 2021 को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था. जोकि करीब 2 महीने 16 जून 2021 तक बंद रहा. इसके बाद 17 जून 2021 को ताजमहल खोल दिया गया और ऑफलाइन टिकट की जगह ऑनलाइन टिकट की सुविधा शुरू कर दी गई थी. पर्यटक सिर्फ ऑनलाइन टिकट बुक करके ऐतिहासिक स्मारक का दीदार कर सकते थे.
Also Read: Agra News: आगरा में बिना सुई और खून निकाले होगी शुगर की जांच, अमेरिका की डिवाइस करेगी मदद
ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी द्वार पर एक-एक विंडो खोल दी गई, जिस पर पर्यटकों ने ताज का दीदार करने के लिए टिकट ली. पर्यटकों के अनुसार, ऑनलाइन टिकट लेने में परेशानी हो रही थी, लेकिन अब टिकट विंडो खुलने से ज्यादा से ज्यादा समय बच रहा है.
Also Read: Agra News : बुजुर्ग ने जिलाधिकारी के नाम की करोड़ों की संपत्ति, बेटे से परेशान होकर उठाया कदम
भोपाल से आए अतुल शर्मा ने बताया कि टिकट विंडो खोल दी गई है, जिससे हम लोगों को कोई परेशानी नहीं हो रही है. शासन ने यहां पर अच्छी व्यवस्था कर रखी है, जिससे हम लोग टिकट खरीद कर जल्दी ताज का दीदार कर सकते हैं. महिला और पुरुषों के लिए अलगअलग व्यवस्था की गई है जो कि बहुत ही अच्छा कार्य है.
(रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह, आगरा)