19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूस यूक्रेन युद्ध पर बोले बाबा रामदेव, कहा- कॉमेडियन को नहीं बनाना था यूक्रेन का राष्ट्रपति

बाबा रामदेव ने आज रूस और यूक्रेन युद्ध पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रूस यूक्रेन युद्ध की वजह से योग और उद्योग दोनों पर असर पड़ा है. वहीं इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति पर भी तंज कसा.

Mathura News. योग गुरु बाबा रामदेव ने रूस और यूक्रेन युद्ध पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि रूस यूक्रेन युद्ध की वजह से योग और उद्योग दोनों पर असर पड़ा है. वहीं इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति पर भी तंज कसा.

मथुरा के महावन स्थित रमणरेती आश्रम में आयोजित एक तीन दिवसीय महोत्सव में कई नामी-गिरामी संत पहुंचे थे. इसी महोत्सव में शामिल होने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव भी आए थे. उन्होंने अपने संबोधन में रूस यूक्रेन युद्ध का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच जो युद्ध हुआ है, उससे पतंजलि को भी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि इस युद्ध से योग और उद्योग में बाधा पड़ी है.

बाबा रामदेव ने बताया कि पतंजलि ने एक कंपनी को 4300 करोड़ रुपए में खरीद लिया था और उसके साथ हमें बिजनेस करना था. लेकिन रूस यूक्रेन के बीच युद्ध होने के कारण कंपनी के शेयर कम हो गए और उसकी वजह से जो हमें जो प्रॉफिट होना था वह भी लेट हो गया.

Also Read: Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन में फंसे मेडिकल स्टूडेंट अनुराग के परिजन चिंतित, वतन वापसी की लगाई गुहार

वहीं बाबा रामदेव ने यूक्रेन के राष्ट्रपति पर तंज कसते हुए कहा कि यूक्रेन के लोगों ने बहुत बड़ी भूल की है. उन्होंने एक कॉमेडियन को राष्ट्रपति बना दिया. वहीं दूसरी तरफ पुतिन भी अपने ईगो से समझौता नहीं करेगा. वह साम्राज्यवादी और विस्तार वादी सोच का व्यक्ति है. वह सोचता है कि उसके पड़ोस में जो भी रहेगा वह मुझे ठोक नहीं सकता, अगर वह ऐसा करेगा तो मैं उससे पहले ही उसे ठोक दूंगा.

Also Read: यूक्रेन को नो-फ्लाई जोन से बाहर करने के फैसले की निंदा, NATO पर जमकर बरसे राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की

रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें