आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, टायर फटने से पलटी बस, कई यात्री गंभीर रूप से घायल

लखनऊः आगरा में भीषण सड़क हादसा हो गया है. यमुना एक्सप्रेसवे पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई है. इस दौरान कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है बस में 40 यात्री सवार थे. बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी.

By Shweta Pandey | May 6, 2023 12:47 PM
an image

लखनऊः उत्तर प्रदेश के आगरा में भीषण सड़क हादसा हो गया है. यमुना एक्सप्रेसवे पर स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर पलट गई है. इस दौरान कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है बस में 40 यात्री सवार थे. बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी. इस दौरान पलट गई. चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल गया. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आगरा में पलटी बस

दरअसल शनिवार को खंदौली थाना क्षेत्र के झरना नाला के पास आगरा यमुना एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हो गया है. राजधानी लखनऊ से दिल्ली जा रही बस पलट गई है. हादसा देख आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को बस से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा गया. मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार में बस डिवाइडर तोड़ते हुए हाईवे के नीचे खाई में पलट गई. फिलहाल किसी तहर के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना सामने नहीं आई है.

Also Read: आगरा में सिटी बस चलाने वाले चालकों ने की हड़ताल, वेतन ना मिलने की वजह से सिटी बस का संचालन हुआ बंद
बस चालक ने क्या बताया

चालक ने बताया कि बस में 40 सवारियां हैं. सस्पेंशन टूटने से बस अनियंत्रित हो गई. आगे का एक पहिया भी फट गया है. गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. आपको बता दें यूपी के प्रतापगढ़ में भी हादसा हो गया है. लालगंज के रायपुर तियाई के पास तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई है. जिसमे दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक युवक घायल. इसके अलावा कानपुर में कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. इस दौरान पीछे से आ रहे डंफर युवकों को रौंद दिया. बताया जा रहा है एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें यह हादसा बिधनू थाना इलाके का है.

Exit mobile version