CM योगी का मिट्टी में मिलाने वाला बयान इतिहास में होगा दर्ज, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने दी प्रतिक्रिया

माफिया मुख्तार अंसारी और उसके भाई सांसद अफजाल अंसारी को गैंगस्टर एक्ट में सजा होने पर केंद्र सरकार के कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने बड़ा बयान दिया. बोलें- माफियाओं और हार्ड क्रिमिनल के खिलाफ यह सजा के दौर का युग आ गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2023 11:17 AM

Agar : माफिया मुख्तार अंसारी और उसके भाई सांसद अफजाल अंसारी को गैंगस्टर एक्ट में सजा होने पर केंद्र सरकार के कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि माफियाओं और हार्ड क्रिमिनल के खिलाफ यह सजा के दौर का युग आ गया है. सपा और बसपा के समय में पीड़ित और गवाह, गवाही देने से डरते थे. अधिकतर समझौता कर लेते थे. यह उत्तर प्रदेश का लॉ एंड ऑर्डर का स्वर्णिम युग चल रहा है.

उन्होंने कहा कि पहले के 15 साल इन मुकदमों में तारीख लेने में, तफ्तीश बदलवाने में और अदालत चेंज कराने में निकाले गए. लेकिन अब योगी आदित्यनाथ की सरकार है. लोगों को अब गवाही देने में उनके साथ जो गलत हुआ उसके बारे में कहने में कोई डर नहीं है लोग खुलकर सामने आ रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि सीएम योगी का मिट्टी में मिलाने वाला बयान इतिहास में दर्ज होगा.

योगी सरकार में ही अतीक को सजा हो पाया- एसपी सिंह बघेल

केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल आगरा में संजय प्लेस स्थित मेयर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर के कार्यालय पर नव मतदाताओं को संबोधित कर रहे थे. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने पुरानी सरकार और अपराधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बताया कि सपा और बसपा के शासनकाल में अधिकतर वादी और गवाह बयान बदल लेते थे. अतीक अहमद पर 100 से ज्यादा मुकदमे थे लेकिन पहली बार योगी सरकार में उमेश पाल अपहरण कांड में अतीक अहमद को आजीवन कारावास की सजा हुई.

मुकदमे में अंतिम के 3 महीने मैं फैसला आता है लेकिन उससे पहले पिछले 15 साल इन मुकदमों में तारीख लेने में, तफ्तीश बदलवाने में और अदालत बदलवाने में निकाले गए हैं. क्या बसपा और सपा की सरकार होती तो उमेश पाल अपहरण जैसे मामलों में माफिया अतीक अहमद जैसों अपराधियों के खिलाफ गवाही दे पाते?

अतीक द्वारा सताए लोग अब खुल कर बोल रहे हैं- एसपी सिंह बघेल

उन्होंने बताया कि अतीक अहमद ने तमाम लोगों के साथ गलत किया, अत्याचार किया लेकिन कोई भी सामने नहीं आता था. अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर हो गया फिर भी कोई सामने नहीं आया, लेकिन जब अतीक अहमद की हत्या हो गई तो काफी संख्या में अतीक द्वारा सताए गए लोग सामने आ रहे हैं. रिकॉर्डिंग दिखा रहे हैं सबूत दिखा रहे हैं. किसी की जमीन कब्जा की गई, तो किसी के परिवार में किसी को मार दिया गया. अब कोई नहीं डर रहा सैकड़ो लोग खुलकर सामने आ रहे हैं. क्योंकि ये लॉ एंड ऑर्डर का स्वर्णिम युग है.

Next Article

Exit mobile version