मथुराः पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, गिरफ्तार, श्रद्धालुओं से की थी लूट, ई-रिक्शा चालक को मारी थी गोली

मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडे ने इसके खुलासे के लिए पुलिस की 4 टीम तैनात की गई. पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस की टीम सहित 50 पुलिसकर्मी इस वारदात का खुलासा करने में जुट गए. बदमाश रिंकू और योगेश रविवार देर रात देवराहा बाबा घाट से यमुना पार कर भागने की फिराक में थे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2023 8:25 AM

UP: मथुरा जिले के वृंदावन में महिला श्रद्धालुओं के साथ दूर करने और विरोध करने पर ई रिक्शा चालक को गोली मारने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है. इनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं.

वृंदावन में महिला श्रद्धालुओं से लूट

मिली जानकारी के अनुसार वृंदावन के थाना कोतवाली इलाके में 12 अप्रैल को दो बाइक सवार बदमाशों ने इंदौर से दर्शन करने आई, मंगल नगर बंगाली चौराहा निवासी 47 वर्षीय समीक्षा, 48 वर्षीय शालिनी, कवा महेश्वरी और 52 वर्षीय मंजू महेश्वरी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. यह चारों महिलाएं वृंदावन के रमणरेती इलाके में रुकी थी, और रात करीब 11:00 बजे चारों महिलाएं वृंदावन परिक्रमा करने के लिए निकली. इस दौरान उन लोगों ने 400 रुपए में राघवेंद्र का ई रिक्शा बुक कराया.

परिक्रमा दे रहीं महिला श्रद्धालुओं से लूटपाट

परिक्रमा के दौरान महिलाएं जब निधिवन के पास पहुंची तो दो बाइक सवार बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दे दिया. महिलाओं के साथ लूट की घटना का विरोध कर रहे ई-रिक्शा चालक को इन बदमाशों ने गोली मार दी थी. जिससे रिक्शा चालक घायल हो गया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

भागने के फिराक में थे आरोपी

मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडे ने इसके खुलासे के लिए पुलिस की 4 टीम तैनात की. पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस की टीम सहित 50 पुलिसकर्मी इस वारदात का खुलासा करने में जुट गए. पुलिस को देर रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश रिंकू और योगेश रविवार की देर रात देवराहा बाबा घाट से यमुना पार कर भागने की फिराक में है.

Also Read: मथुरा में मासूम से किया दरिंदगी का प्रयास, फिर स्प्रिंग से गला दबाकर की हत्या, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
आरोपियों पर दर्ज हैं कई मुकदमे

सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया. ऐसे में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और इस फायरिंग में रिंकू और योगेश गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि रिंकू के दोनों पैर में और योगेश के एक पैर में गोली लगी है. दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश ने बताया कि रिंकू और योगेश के ऊपर 15 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है. इनके पास से दो महिलाओं से लूटा गया मोबाइल 12000 रुपए नगद और मांट क्षेत्र में की गई लूट में से 20000 रुपए, चोरी की बाइक और अवैध हथियार बरामद किए गए.

Next Article

Exit mobile version