फिरोजाबाद के युवक ने ताजमहल में पाकिस्तान जिंदाबाद के लगाए नारे, लोगों ने कर दी जमकर धुनाई

ताजमहल में आज उर्स के दौरान चादर पोशी हो रही थी, तभी अचानक भीड़ में से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने युवक को धर लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2022 4:27 PM
an image

Agra News. ताजमहल में शाहजहां का उर्स चल रहा है, ऐसे में आज तीसरे दिन कुछ ऐसा हुआ की चारों तरफ इसकी चर्चा होने लगी. उर्स के दौरान जब ताजमहल में चादर पोशी हो रही थी, तो भीड़ में से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे. जिससे चारों तरफ हड़कंप मच गया.

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले युवक को मौजूद पर्यटकों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई लगा दी. इसके बाद उसे सीआईएसएफ को सौंप दिया गया. सीआईएसएफ ने शाम को युवक से पूछताछ के बाद थाना ताजगंज पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस के अनुसार युवक फिरोजाबाद का बताया जा रहा है.

ताजमहल में मंगलवार को शाहजहां के उर्स का आखिरी दिन था. शाम करीब 4:00 बजे ताजमहल में चादर पोशी की जा रही थी. इसी दौरान मुख्य मकबरे पर एक युवक जोर-जोर से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगा. दरअसल यह युवक फिरोजाबाद से आया था और इसका नाम सोहेल बताया जा रहा है.

सोहेल ने जैसे ही पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू किया, तो ताजमहल में मौजूद पर्यटकों ने उसे दबोच लिया और उसकी पिटाई कर दी. मुख्य मकबरे पर हंगामा होता देख सीआईएसएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए. और सोहेल को अपनी हिरासत में लेकर कंट्रोल रूम को सूचना दे दी.

सीआईएसएफ ने शाम को युवक से काफी देर तक पूछताछ की. जिसके बाद उसे ताजगंज पुलिस को सौंप दिया और अपनी तरफ से एक तहरीर भी दे दी है. जिसमें सीआईएसएफ ने जिक्र किया है कि जब युवक को पकड़ा गया तो लोगों ने बताया कि वह आपत्तिजनक नारेबाजी और बातें कर रहा है. लोगों ने युवक की मौके पर ही पिटाई लगा दी थी. जिसके बाद उसे बचाया गया और अपने साथ ले आए हैं. वहीं थाना प्रभारी ताजगंज भूपेंद्र बालियान का कहना है कि सीआईएसएफ की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा

Exit mobile version