G20 Summit: आगरा किले के दीवान-ए-आम में आईं दरारें, जांच में जुटी एक्सपर्ट कमेटी की टीम

G20 Summit: आगरा किले में जी-20 देशों के मेहमानों के लिए लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया. लेकिन इसकी वजह से आगरा किले के दीवान ए आम में दरार आ गई है. एएसआई को इसकी जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2023 4:55 PM

Agra G20 Summit: आगरा किले में जी-20 देशों के मेहमानों के लिए लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया. लेकिन इसकी वजह से आगरा किले के दीवान ए आम में दरार आ गई हैं. एएसआई को इसकी जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया. इसके बाद अधिकारियों ने आगरा किले में दरारों का निरीक्षण किया और उसको सही करने के लिए कवायद शुरू कर दी है.

आगरा किले में 11 को 12 फरवरी को जी-20 देशों के डेलिगेशन के लिए महिला बाल विकास और संस्कृति मंत्रालय ने प्रोजेक्शन मैपिंग और सांस्कृतिक प्रस्तुति का आयोजन किया था. जिसके लिए दीवान ए आम में करीब 50 मीटर लंबा पर्दा लगाया गया था. इस पर्दे पर लेजर लाइट द्वारा आकृतियां डाली गई और साउंड भी बजाया गया. आगरा किले में 40 डेसीबल से ज्यादा की ध्वनि में साउंड बजाए गया. जिसकी वजह से दीवान ए आम की दीवार में धमक आई और इसी वजह से शायद दीवारों में दरार आ गई है.

अधिकारियों ने किया आगरा किले का दौरा

13 फरवरी को एसआई अधिकारियों को इस मामले की जानकारी हुई, क्योंकि 12 फरवरी को अधिकारी जी 20 प्रतिनिधियों के साथ ताजमहल का दीदार कराने में व्यस्त थे. सोमवार को जब अधिकारियों को इस बारे में पता चला तो अधीक्षण पुरातत्वविद डॉक्टर राजकुमार पटेल, उप अधीक्षण पुरातत्वविद सुनीता तेवतिया, सहायक अधीक्षण पुरातत्वविद नीरज वर्मा समेत कई अधिकारी आगरा किले का दौरा करने पहुंचे.

Also Read: UP News: आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो में दिखा Indian Culture, महिला शक्ति की झलक; Video
क्या बताया अधिकारी ने

एएसआई के अधिकारियों ने स्मारक में पहुंची क्षति का अध्ययन किया, और उसके बाद इस हिस्से में पर्यटकों के लिए बैरिकेड लगा दी गई. बताया जा रहा है कि एसआई अधिकारी अब दरार की गहराई और चौड़ाई के लिए टेल टेल ग्लास का प्रयोग करेंगे. किले के दीवान ए आम की दीवार और छत में दो से लेकर 6 मिलीमीटर की दरारें आई हैं. इस स्मारक की छत पर ऊपर की तरफ से दरारें अधिक गहरी है.

Next Article

Exit mobile version