IAF Chopper Crash: राजकीय सम्मान के साथ पोइया घाट पर होगा विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का अंतिम संस्कार
आगरा में आज शाम तक शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का शव आ जाएगा इसके बाद उनका अंतिम संस्कार दयाल बाग स्थित पोइया घाट पर किया जाएगा इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है
तमिलनाडु के कुन्नूर हादसे में शहीद हुए विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का शव आज दिल्ली से आगरा आएगा. शव को लेने के लिए विंग कमांडर की मां और बहन दोनों ही दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं. दयालबाग के पोइया श्मशान घाट पर पूरे सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा, जिसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.
कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत के साथ आगरा के जांबाज विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान भी थे. पृथ्वी सिंह चौहान ही उस हेलीकॉप्टर को उड़ा रहे थे. जब से उनके शहीद होने की खबर आगरा पहुंची है तब से उनके घर पर लोगों का हुजूम लगा हुआ है. कल प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और तमाम जनप्रतिनिधि भी उनके घर पर पहुंचे थे. वहीं डीएम और एसएसपी ने परिवार को सांत्वना दी और शहीद को श्रद्धांजलि भी दी थी. विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान की चारों बहनें उनके शहीद होने की सूचना मिलने के बाद आगरा पहुंची. वहीं बहनों और विंग कमांडर की मां का रो रो कर बुरा हाल है.
कल रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई अड्डे पर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी जिसमें उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. देर शाम को आगरा के शहीद विंग कमांडर पृथ्वी चौहान की माँ सरोज देवी उनकी बहन और बहनोई समेत पांच लोग उनका पार्थिव शरीर लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गए थे और शव लेकर आज शाम तक आगरा आ जाएंगे.
विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का अंतिम संस्कार दयाल बाग स्थित पोइया घाट पर किया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. जिसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिला प्रशासन के अनुसार माना जा रहा है कि अंतिम संस्कार में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ सकती है. जिसके लिए प्रशासन व्यवस्था करने में लगा हुआ है किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी.
इनपुट : राघवेंद्र सिंह गहलोत