आगरा में आतिशबाजी और पूजा के दीप से करीब आधा दर्जन स्थानों पर आग लग गई. आग बुझाने के लिए रात भर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां दौड़ती रहीं. जगदीशपुरा में सुबह एक दुकान में आग लग गई. इसके अलावा न्यू आगरा और वजीरपुरा में भी आग लग गई. शमसाबाद, बरहन और खेरागढ़ में भी आग लगने की सूचना मिली है. आवास विकास कॉलोनी की सेक्टर 12 में मौजूद जीएस डेली नीड्स की दुकान पर सुबह 5:00 बजे आग लग गई. आग लगने की वजह से दुकान में रखे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. दुकान संचालक का परिवार ऊपर ही रहता है. हादसे में वह चोटिल नहीं हुआ और सुरक्षित है. हालांकि मौके पर आग पर काबू पा लिया गया. दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
जीएस डेली नीड्स के संचालक मनीष गुप्ता ने बताया कि दिवाली की रात बिक्री आदि के बाद उन्होंने दुकान बंद की. सुबह चार बजे उनके पिताजी सैर पर निकले. तब तक सब सुरक्षित था. पांच बजे के आसपास वे लौट कर आए तो दुकान से धुआं निकल रहा था. उन्होंने तुरंत परिवार को इसकी जानकारी दी. दुकान जब तक खोल कर देखते कि कहां शॉर्ट सर्किट हुआ है, तब तक आग बढ़ गई. तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. तब तक दुकान का पूरा सामान जल कर राख हो गया.
Also Read: आगरा के ताजगंज में हैवानों ने ब्लैकमेल कर युवती को पहले शराब पिलाई फिर सामूहिक दरिंदगी…
उनके दुकान के नीचे बेसमेंट में गोदाम है, जहां दुकान की पूरा स्टॉक रखा जाता है. आग लगने के बाद आई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पानी की बौछार की. पानी बेसमेंट में भर गया, जिससे पूरा स्टॉक खराब हो गया है. पानी निकालने के लिए मशीन लगाने की बात हो रही थी, लेकिन आज छुट्टी के कारण कोई पानी निकालने वाला नहीं मिल रहा है. जीएस डेली नीड्स के एक घर में बनी दुकान है. इसके पास ही अन्य घरों में भी दुकानें खुली हुई हैं. दुकान के दोनों तरफ डेली नीड्स, कपड़ों, गजक आदि की दुकाने हैं. ज्यादातर घरों में नीचे दुकान संचालित करने वाले ऊपर ही रहते हैं. आग लगने के बाद दुकान तो जल गई लेकिन परिवार सुरक्षित है.