मानसिक रोगी ट्रांसफार्मर बैरिकेडिंग पर चढ़ा , सिपाही ने पहले जमीन पर घसीटा फिर उसके ऊपर पैर रखकर खड़ा हो गया

परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया,उसे जैसे तैसे अनहोनी से बचाया. इसी बीच मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने विक्षिप्त के साथ अमानवीयता की हदों को पार कर दिया

By अनुज शर्मा | July 31, 2023 8:41 PM

आगरा. आगरा मानसिक अस्पताल में भर्ती होने से बचने के लिए एक युवक ने ट्रांसफार्मर के बैरिकेडिंग पर चढ़कर अपनी जान देने का प्रयास किया. परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया,उसे जैसे तैसे अनहोनी से बचाया. इसी बीच मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने विक्षिप्त के साथ अमानवीयता की हदों को पार कर दिया. पुलिस कर्मियों ने हाथ और पैर पकड़ कर उसे सड़क पर घसीटा. फिर उसके हाथ कपड़े से बांधकर उसके ऊपर पैर रखकर एक पुलिसकर्मी खड़ा हो गया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मानसिक चिकित्सालय में ले जा रही थी बहन

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला ताजगंज के फतेहाबाद रोड पर स्थित मयूर कंपलेक्स टोरंट ऑफिस के सामने मौजूद जलकल विभाग के कार्यालय के बाहर का है. एक महिला अपने पति के साथ अपने मानसिक रूप से बीमार भाई को आगरा के मानसिक चिकित्सालय में इलाज के लिए ले जा रही थी. इसी दौरान युवक बाइक से कूद गया और ट्रांसफार्मर के बाहर लगी बैरिकेड पर चढ़कर ट्रांसफार्मर के तारों को पकड़ने का प्रयास करने लगा. लोगों ने डंडे और झाड़ू लेकर उसे हटाने का प्रयास किया. इसी दौरान मौके पर दो पुलिसकर्मी भी आ गए.

Also Read: UP Agritech Conclave 2023 : खेती में होने जा रहा बड़ा बदलाव, ‘ एक ब्लाक, एक उत्पाद ‘ बनेगा किसानों की पहचान
वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा

ट्रांसफार्मर की बैरिकेडिंग पर चढ़े युवक को किसी तरह से लोगों ने नीचे उतार लिया. युवक का जीजा उसे पीटने लगा और मौके पर आया सिपाही युवक के पैर और हाथ पकड़ कर उसे जमीन पर घसीटते हुए ट्रांसफार्मर से दूर ले गया. इसके बाद उसने कपड़े से युवक के हाथ पीछे की ओर बांध दिए और फिल्मी स्टाइल में उसके ऊपर पैर रखकर खड़ा हो गया.विक्षिप्त युवक के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा की गई इस अमानवीय हरकत का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है इसमें लोग पुलिसकर्मियों के द्वारा किए गए इस कार्य की जमकर आलोचना कर रहे हैं.

https://www.youtube.com/c/prabhatkhabarup

Next Article

Exit mobile version